UP Assembly Paan Masala Controversy उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विधायक ने सदन के अंदर ही पान मसाला थूक दिया। इस घटना से विधानसभा की गरिमा को ठेस पहुंची है और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) ने इसे लेकर कड़ी नाराजगी जताई है।
“पहचान हो गई, अब खुद सामने आओ!” – स्पीकर महाना
Speaker Satish Mahana ने सदन में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि किसी विधायक ने विधानसभा में पान मसाला खाकर वहीं थूक दिया। उन्होंने कहा, “मैंने वीडियो में देख लिया है कि यह किसने किया है, लेकिन मैं किसी को सार्वजनिक रूप से अपमानित नहीं करना चाहता।”
सदन की गरिमा को लेकर गंभीर हुए स्पीकर
सतीश महाना ने स्पष्ट किया कि विधानसभा किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि 403 विधायकों और 25 करोड़ जनता की गरिमा का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “यह सदन सभी माननीय सदस्यों की जिम्मेदारी है कि इसकी मर्यादा बनाए रखें।”
सख्त लहजे में चेतावनी
स्पीकर महाना ने कहा, “थूकने वाले की पहचान हो गई है। अब या तो वह खुद सामने आकर अपनी गलती स्वीकार करें, वरना हमें उन्हें बुलवाना पड़ेगा।”
विधानसभा में स्वच्छता और अनुशासन की जरूरत
इस घटना के बाद विधानसभा में अनुशासन को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। पान मसाला और गुटखा खाने की आदतें सार्वजनिक स्थलों को गंदा करने का कारण बनती हैं, और जब यह समस्या देश की विधानसभा तक पहुंच जाए, तो यह और भी गंभीर हो जाता है।
अब देखना होगा कि संबंधित विधायक खुद आगे आकर अपनी गलती मानते हैं या फिर स्पीकर को उनके खिलाफ कोई सख्त कदम उठाना पड़ेगा।