तरनतारन, 23 जनवरी (The News Air) दिन-दिहाड़े DSP की रिहायश के बिल्कुल सामने मनी ट्रांसफर (Money Transfer) के एक दफ्तर को 2 नकाबपोश लुटेरों ने गन प्वाइंट (Gun Point) पर निशाना बनाया और 7 लाख रुपए की राशि लूट ली है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस (Police) की कार्य प्रणाली पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। दुकान मालिक अमृत पाल सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी तरनतारन ने जानकारी देते हुए बताया कि वह ए.एम. रॉयल कंपनी (A.M. Royal Company) के नाम से ऑफिस चलाता है जिसमें वह मनी ट्रांसफर (Money Transfer) का कारोबार करता है।
मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे जब वह ऑफिस में मौजूद था, तभी दो नकाबपोश लुटेरे वहां आए या गन प्वाइंट (Gun Point) की नोक पर उसके गल्ले में रखे 7 लाख रुपये की रकम लूट कर फरार हो गए। इस वारदात को अंजाम देने से पहले दुकान अंदर लगे कैमरे भी लुटेरे तोड़ कर साथ ले गए। इस वारदात के बाद थाना सिटी पुलिस (City Police) मौके पर पहुंची। स्थिति का जायजा लेने के बाद कार्रवाई में जुट गई।