नई दिल्ली, 23 जनवरी (The News Air) पांच सदियों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार “रामलला” की प्राण प्रतिष्ठा (Praan Pratishthita) एक नव्य, भव्य और दिव्य मंदिर में विधि-विधान के साथ संपन्न हुई। अब 23 जनवरी यानी आज से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर (Mandir) खुल जाएगा। ऐसे में अगर आप भी रामलला (Ramlala) के दर्शन के लिए अयोध्या (Ayodhya) जा रहे है तो दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिग (Online Booking) के लिए नीचे लिखी प्रक्रिया फॉलो कर सकते है, जो इस प्रकार हैः-
Mandir में प्रवेश के लिए Online Entry कैसे करें
- मंदिर में रामलला (Ramlala) की आरती या दर्शन के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर की Official Website https://online.srjbtkshetra.org पर जाएं
- Login करने के लिए अपना मोबाईल Number डालें
- आपके Mobile पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा।
- Website पर OTP डालने के बाद ‘MY Profile’ पर Cick करें
- भगवान राम के दर्शन करने के लिए स्लॉट (Slot) चुनें
- पहचान और दर्शन संबंधी मांगी गई कुछ और Detail (Proof) भरें
- इसके बाद Mobile पर Booking कन्फर्म होने का मैसेज आएगा
- मंदिर में प्रवेश से पहले आपको ये Entry Pass Gate पर बने काउंटर से अपना Mobile Number और पहचान संबंधी डॉक्यूमेंट दिखाकर मिल जाएगा।
श्री राम लला के दर्शन का Time
- श्रद्धालु सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक मंदिर में रामलला (Ramlala) के दर्शन कर सकते हैं।
Ayodhya में भगवान राम की आरती का Time
- श्री राम की आरती दिन में तीन बार
- श्रृंगार आरती सुबह AM 6:30 बजे
- भोग आरती दोपहर 12 बजे
- संध्या आरती शाम PM7:30 बजे