नई दिल्ली, 23 जनवरी (The News Air) अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मौजूदगी में संपन्न हो चुकी है। इसका जश्न देश के साथ-साथ विदेश में भी जारी है। हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) के 21 शहरों में Car रैलियां आयोजित की गई हैं। मुख्य रुप से कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली में भारतीय समुदाय ने एक बड़ी रैली का आयोजन किया। इसमें राम मंदिर (Ram Mandir) की छवि वाले भगवा बैनरों के साथ 1,100 से अधिक भक्तों ने विशाल Car रैली में भाग लिया।
रमे रामे मनोरमे! 🙏🏻
Watch this mesmerizing blend of technology and devotion, the @Tesla light show organized by the Vishwa Hindu Parishad of America.
🛕 Shri Bhaktha Anjaneya Temple, Maryland, USA pic.twitter.com/Wq7CK6vQcc
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 21, 2024
इस दौरान सभी Tesla कारों को खास तरह से पार्क किया गया था, जिससे RAM (राम) शब्द का डिजाइन बनाया गया। Tesla कारों के ओनर्स ने कार में दिए हेडलाइट्स (Headlights) और स्पीकर म्यूजिक के साथ तालमेल बिठाया। सभी टेस्ला (Tesla) मालिकों ने इसका उपयोग भगवान राम (Ram) को समर्पित एक लोकप्रिय संगीत के साथ सिंक्रनाइज करने के लिए किया। रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला (Tesla) म्यूजिक शो का आयोजन विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका (VHPA) द्वारा किया गया था। बताया जा रहा है कि इसमें 200 से अधिक टेस्ला (Tesla) कार ओनर्स ने इसमें भाग लिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, वाशिंगटन के फ्रेडरिक शहर में स्थित ‘श्री भक्त अंजनेय मंदिर’ के बाहर कई राम भक्त अपनी-अपनी ‘टेस्ला’ (Tesla) कार लेकर जुटे थे और लाइटें और म्यूजिक बजाकर भगवान राम (Bhagwan Ram) को समर्पित गानों पर झूमे।