नई दिल्ली, 20 जनवरी (The News Air) पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने एक्ट्रेस सना जावेद (Sana Javed) से शादी कर ली है। लेकिन इस बीच खबर सामने आ रही है कि अभी तक शोएब मलिक (Shoaib Malik) और सानिया मिर्जा (Sania Mirza) का ऑफिशियल तलाक नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अलग रह रहे हैं, लेकिन तलाक की कोई खबर नहीं है।
वही, शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. शोएब-सना ने एक निजी समारोह में निकाह किया। सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और उनके पति शोएब मलिक (Shoaib Malik) के बीच पिछले कुछ दिनों से तलाक को लेकर कई अफवाहें सामने आई थीं। शोएब और सानिया 12 साल तक एक-दूसरे के साथ रहे हैं। उनका एक बेटा जिहान भी है। रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को धोखा दिया है। हालांकि इन बातों की कोई पुष्टि नहीं हुई है। अब शोएब की सना जावेद Sana Javed से तीसरी शादी रचा ली है।
– Alhamdullilah ♥️
"And We created you in pairs" وَخَلَقْنَاكُمْ أَزْوَاجًا pic.twitter.com/nPzKYYvTcV
— Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) January 20, 2024
वहीं इन खबरों के बीच सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के पिता का रिएक्शन सामने आया है। सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने बताया कि यह एक ‘खुला’ था.’ इमरान मिर्जा का ये रिएक्शन वायरल हो रहा है
गौरतलब है कि शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने पहली शादी साल 2002 में आयशा सिद्दीकी से की थी। हालांकि कुछ सालों बाद शोएब और आयशा का तलाक हो जिसके बाद शोएब ने अपनी दूसरी शादी भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से की थी।