चंडीगढ़/पटियाला (The News Air): बनूड़ से मोहाली स्टेट स्पैशल आप्रेशन सैल ने सिख्स फार जस्टिस (SFJ) के खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) संगठन से जुड़े 3 गुर्गों को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जगदीश (Jagdish), दविंदर (Davinder) व मंजीत (Manjit) के रूप में हुई है। तीनों राजपुरा के रहने वाले हैं।
Police सूत्रों के मुताबिक इनको Punjab के विभिन्न क्षेत्रों में खालिस्तानी (Khalistani) झंडे एवं पोस्टर लगाने का काम दिया गया था। Police की स्पैशल सैल तीनों से पूछताछ कर रही है। पकड़ने के तुरंत बाद तीनों को शुक्रवार मोहाली की अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया है। आरोपियों से पूछताछ में यह बात सामने आई कि तीनों गुरपतवंत सिंह पन्नू ((Gurpatwant Singh Pannu)) के सीधे संपर्क में थे।
Police सूत्र बता रहे हैं कि इनसे पोस्टर व झंडे बरामद हुए हैं जो इन्होंने मोहाली में बड़ी इमारतों पर चिपकाने थे। बता दें कि अभी 3 दिन पहले ही पंजाब के CM Mann को मारने की धमकी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने दी थी। Pannu ने Video जारी कर पंजाब के गैंगस्टरों को उससे संपर्क करने के लिए कहा। उसने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन माहौल खराब करने की धमकी दी है।