चंडीगढ़, 20 जनवरी (The News Air) दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) ने Spotify पर बड़ा मुकाम हासिल किया है। Spotify पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले कलाकारों की लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें Sidhu Moosewala 50वें Number पर हैं।
ऐसा करने वाले Sidhu Moosewala इकलौते Punjabi अभिनेता बन गए हैं। Spotify की ये लिस्ट को ‘चार्ट मास्टर्स’ द्वारा Share की गई है, जिससे पता चलता है कि Spotify पर सिद्धू (Sidhu Moosewala) के 2 करोड़ 78 लाख फॉलोअर्स हैं। Spotify पर 100 सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले कलाकारों में बादशाह, दिलजीत दोसांझ और गुरु रंधावा जैसे पंजाबी सितारों ने भी अपनी जगह बनाई है।