Rahul Gandhi vs Narendra Modi : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजनीति का माहौल गर्मा गया है। कांग्रेस (Congress) के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर तीखा वार करते हुए कहा कि वे वोट पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली (Delhi) में छठ पूजा (Chhath Puja) को ड्रामा बना दिया गया, जहां यमुना नदी (Yamuna River) के पास नकली तालाब बनवाया गया ताकि दिखावे की राजनीति की जा सके।
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला
मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के सकरा (Sakra) में आयोजित महागठबंधन की रैली में राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा, “यमुना में इतनी गंदगी है कि कोई नहा ले तो बीमार पड़ जाए, लेकिन नाटक करने के लिए पाइप से पानी लाकर तालाब बनाया गया।”
राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा, “मोदी जी को सिर्फ वोट चाहिए। अगर लोग कहें कि भाषण छोड़कर स्टेज पर नाचिए, तो वे वोट के लिए डांस भी करने लगेंगे।”
तेजस्वी यादव के साथ साझा मंच
राहुल गांधी ने सभा में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ मंच साझा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और नीतीश सरकार ने बिहार की जनता को सिर्फ वादे दिए हैं, हकीकत में कुछ नहीं किया। राहुल ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में दिखावे के लिए तालाब बनवाया गया ताकि कैमरे में ‘धार्मिक छवि’ दिखाई जा सके।
वोट चोरी का आरोप
राहुल गांधी ने आगे कहा कि भाजपा (BJP) ‘वोट चोरी’ में लगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र (Maharashtra) और हरियाणा (Haryana) में चुनावों में धांधली की गई और अब बिहार में भी ऐसी ही कोशिशें हो रही हैं। राहुल ने कहा, “हर व्यक्ति को संविधान (Constitution) की रक्षा के लिए बाहर निकलकर वोट डालना चाहिए।”
संविधान पर हमला करने का आरोप
राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि नरेंद्र मोदी और आरएसएस (RSS) संविधान पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. B. R. Ambedkar) के बनाए संविधान को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। राहुल बोले, “हम संविधान की रक्षा करेंगे, इसे कोई खत्म नहीं कर सकता।”
छठ पूजा को लेकर दिल्ली में यमुना नदी के पास तालाब बनाए जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। विपक्ष का आरोप है कि यह धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि राजनीतिक दिखावा था। बिहार चुनाव के मद्देनज़र राहुल गांधी इस मुद्दे को जनता से जोड़कर मोदी सरकार पर हमलावर रुख अपना रहे हैं। वहीं भाजपा इसे विपक्ष की हताशा बता रही है।
मुख्य बातें (Key Points):
-
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर ‘ड्रामा पॉलिटिक्स’ का आरोप लगाया।
-
कहा, वोट के लिए मोदी स्टेज पर नाच भी सकते हैं।
-
छठ पूजा के लिए दिल्ली में तालाब बनवाने पर निशाना साधा।
-
संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की बात दोहराई।






