Punjab Former DIG Corruption Case : पंजाब के पूर्व डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर (Harcharan Singh Bhullar) पर भ्रष्टाचार (Corruption) का शिकंजा कस गया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets) का मामला दर्ज किया है। शिकायत के मुताबिक, भुल्लर ने अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर करोड़ों की संपत्ति जुटाई, जिसका कोई संतोषजनक स्रोत नहीं बताया जा सका।
CBI की कार्रवाई और बड़ा खुलासा
CBI ने बुधवार को चंडीगढ़ (Chandigarh) स्थित इंस्पेक्टर सोनल मिश्रा की शिकायत पर यह केस दर्ज किया। जांच की जिम्मेदारी अधिकारी कुलदीप सिंह को सौंपी गई है। भुल्लर को पहले ही रिश्वतखोरी के मामले में 16 अक्टूबर को एक बिचौलिए कृष्नु के साथ रंगेहाथों पकड़ा गया था। फिलहाल वे चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में बंद हैं।
घर से मिला करोड़ों का खजाना
CBI की तलाशी में भुल्लर के सेक्टर-40B स्थित घर से ₹7.36 करोड़ नकद, ₹2.32 करोड़ के सोने-चांदी के गहने और 26 महंगी ब्रांडेड घड़ियां बरामद हुईं। इसके अलावा, चंडीगढ़, मोहाली, होशियारपुर और लुधियाना में लगभग 150 एकड़ जमीन के दस्तावेज मिले। जांचकर्ताओं ने बताया कि ये संपत्तियां भुल्लर, उनकी पत्नी तेजिंदर कौर, बेटे गुरप्रताप सिंह और बेटी तेजकिरण कौर के नाम पर हैं।
लग्जरी कारों और बैंक खातों में भी करोड़ों का खुलासा
CBI ने छापे के दौरान Mercedes, Audi, Innova और Fortuner जैसी पांच लग्जरी गाड़ियां भी बरामद कीं। भुल्लर और उनके परिवार के पांच बैंक खातों तथा दो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की भी जानकारी मिली है। HDFC बैंक के सैलरी अकाउंट में अगस्त और सितंबर माह में ₹4.74 लाख की सैलरी दर्ज है, जबकि उनके टैक्स रिटर्न के अनुसार कुल वार्षिक घोषित आय ₹32 लाख थी — लेकिन संपत्ति कई गुना अधिक पाई गई।
CBI का आरोप — ‘भुल्लर ने अवैध रूप से संपत्ति जुटाई’
CBI का कहना है कि 1 अगस्त से 17 अक्टूबर 2025 के बीच भुल्लर ने अवैध तरीके से संपत्ति बनाई। उनकी घोषित आय और बरामद संपत्ति में भारी अंतर पाया गया है। शिकायत के मुताबिक, उन्होंने अपने पद और प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए ‘अज्ञात व्यक्तियों’ के साथ मिलकर रिश्वत और अन्य अनुचित माध्यमों से खुद को समृद्ध किया।
हरचरण सिंह भुल्लर का नाम हाल ही में तब सुर्खियों में आया जब उन्हें मंडी गोबिंदगढ़ (Mandi Gobindgarh) के कारोबारी से 5 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। ट्रैप ऑपरेशन में उनके बिचौलिए कृष्नु को पहले गिरफ्तार किया गया, जिसने बाद में कबूल किया कि वह भुल्लर की ओर से रिश्वत ले रहा था। पंजाब पुलिस और CBI की जांचों में यह पहला मामला नहीं है, जब किसी उच्च अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगा हो। यह केस एक बार फिर राज्य की कानून व्यवस्था और पुलिस सिस्टम की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है।
मुख्य बातें (Key Points):
-
CBI ने पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया।
-
घर से ₹7.36 करोड़ नकद, ₹2.32 करोड़ के गहने और 26 महंगी घड़ियां बरामद हुईं।
-
चंडीगढ़, मोहाली, होशियारपुर और लुधियाना में 150 एकड़ जमीन के दस्तावेज मिले।
-
भुल्लर फिलहाल रिश्वतखोरी केस में बुड़ैल जेल में बंद हैं।






