India’s Got Latent Controversy: महाराष्ट्र साइबर पुलिस (Maharashtra Cyber Police) ने यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ (India’s Got Latent) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए होस्ट, गेस्ट और प्रोड्यूसर समय रैना (Samay Raina), निर्माता बलराज घई (Balraj Ghai) समेत कुल 30 से 40 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। यह मामला शो के पहले एपिसोड से छठे एपिसोड तक के सभी प्रतिभागियों पर लागू होता है।
महाराष्ट्र साइबर सेल (Maharashtra Cyber Cell) के अनुसार, यह कार्रवाई शो में कथित अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर की गई है। साइबर सेल ने बताया कि सभी शामिल लोगों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
शो के कंटेंट की समीक्षा के बाद दर्ज हुई FIR
🔹 आरोपियों की संख्या – 30 से 40 लोग
🔹 शो के एपिसोड्स – 1 से 6 तक सभी होस्ट और गेस्ट शामिल
🔹 आरोप की धाराएं –आईटी एक्ट (IT Act) की धारा 67 – अश्लील सामग्री के प्रसार से जुड़ी, भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराएं
महाराष्ट्र साइबर सेल ने कहा, “इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी गवाहों और आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत बुलाया जाएगा। जांच पूरी होने तक शो पर और कड़ी कार्रवाई संभव है।”
रणवीर इलाहबादिया के भद्दे कमेंट से शुरू हुआ विवाद
यह विवाद तब शुरू हुआ जब शो के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया (Ranveer Allahbadia) ने एक प्रतिभागी से ‘पैरेंट्स के सेक्स’ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद कई लोगों ने इस पर अभद्र और अनुचित होने का आरोप लगाया।
🔸 सोशल मीडिया पर उठी आलोचना
दर्शकों ने शो को महिलाओं और पारिवारिक मूल्यों के खिलाफ बताया, यूट्यूब पर इस वीडियो के खिलाफ हजारों रिपोर्ट्स दर्ज हुईं, कई संगठनों ने इसे ‘संस्कृति और नैतिकता के खिलाफ’ करार दिया
YouTube से शो हटाने की मांग, विवादित क्लिप पहले ही हुई डिलीट
महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूब (YouTube) से इस शो के सभी विवादित एपिसोड हटाने की मांग की है। फिलहाल, वायरल क्लिप को सरकार के आदेश पर पहले ही डिलीट किया जा चुका है।
रणवीर इलाहबादिया की माफी – विवाद बढ़ने के बाद रणवीर इलाहबादिया ने एक माफीनामा वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी का मकसद किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था।
समय रैना और शो के मेकर्स पर बढ़ सकता है दबाव
इस केस के बाद कॉमेडियन और शो होस्ट समय रैना के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक – महाराष्ट्र साइबर पुलिस शो के सभी एपिसोड्स की जांच कर रही है. होस्ट, गेस्ट और प्रोड्यूसर से पूछताछ की जाएगी, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शो को पूरी तरह हटाने की अपील की जा सकती है
क्या हो सकता है आगे?
मामले की गंभीरता को देखते हुए – शो पर पूरी तरह बैन लग सकता है, FIR में शामिल लोगों को कानूनी नोटिस मिल सकता है, YouTube पर कड़ी मॉनिटरिंग हो सकती है