IED Blast Near LoC in Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अखनूर (Akhnoor) सेक्टर में मंगलवार को एक भीषण IED ब्लास्ट हुआ, जिसमें भारतीय सेना (Indian Army) के दो जवान शहीद हो गए। यह हमला नियंत्रण रेखा (LoC – Line of Control) के पास केरी बट्टल (Keri Battal) क्षेत्र में हुआ। सेना के मुताबिक, इस विस्फोट में तीन जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनमें से दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हमला कैसे हुआ? (Attack Details)
- स्थान – अखनूर सेक्टर, जम्मू (Akhnoor Sector, Jammu)
- समय – मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे
- हमले का तरीका – IED ब्लास्ट
- संदेह – आतंकी संगठन या सीमा पार से घुसपैठ की साजिश
सेना के अधिकारियों के अनुसार, यह हमला उस समय हुआ जब सैनिक LoC पर फेंस पेट्रोलिंग कर रहे थे। आतंकियों ने पहले से IED प्लांट कर रखा था, जो सेना के गश्ती दल के गुजरते ही ब्लास्ट हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सेना ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
आतंकी खतरा बढ़ा, LoC पर 100 घुसपैठियों की आशंका
सेना के सूत्रों के मुताबिक, LoC के पार करीब 100 आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला है। पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से इन आतंकियों को भारत में घुसपैठ करवाने के लिए LoC के नजदीक अलग-अलग लॉन्च पैड्स पर तैनात किया गया है।
🔹 हाल के आतंकी मूवमेंट – राजौरी (Rajouri) और पुंछ (Poonch) सेक्टर में हाल ही में फायरिंग और संदिग्ध मूवमेंट देखे गए हैं। भारतीय खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन IED हमलों की साजिश रच रहे हैं।
आर्मी की प्रतिक्रिया और शहीदों को श्रद्धांजलि
इस हमले की पुष्टि नगरोटा स्थित व्हाइट नाइट कोर (White Knight Corps, Nagrota) ने की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर सेना ने लिखा – “व्हाइट नाइट कोर भारतीय सेना के उन दो वीर जवानों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।”
कई बार हो चुके हैं IED ब्लास्ट, बड़ा खतरा बरकरार
यह पहली बार नहीं है जब नियंत्रण रेखा (LoC) पर इस तरह के IED हमले हुए हैं। नवंबर 2009 – सांबा (Samba) जिले के रामगढ़ (Ramgarh) सेक्टर में बारूदी सुरंग विस्फोट में BSF के DIG ओपी तंवर शहीद हो गए थे। 2023 – राजौरी (Rajouri) में IED धमाके में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे।
अखनूर सेक्टर में हुए इस IED ब्लास्ट ने LoC पर आतंकियों की नई साजिश का संकेत दिया है। सेना ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार, LoC पर 100 से ज्यादा आतंकी मौजूद हो सकते हैं, जिन्हें पाकिस्तान लॉन्च पैड्स से भारत में घुसाने की फिराक में है। सेना की तरफ से आने वाले दिनों में बड़ी जवाबी कार्रवाई संभव है।