Mahakumbh Stampede: प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे Mahakumbh 2024 के दौरान मौनी अमावस्या (Mouni Amavasya) पर लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान (Amrit Snan) के लिए संगम (Sangam) तट पर पहुंचे। अत्यधिक भीड़ के कारण भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए।
प्रधानमंत्री Narendra Modi (नरेंद्र मोदी) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath (योगी आदित्यनाथ) से चार बार फोन पर चर्चा की और हालात का जायजा लिया। प्रशासन ने बताया कि इस घटना में 15 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, जबकि 35 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं।
क्यों हुई भगदड़? महाकुंभ में भीड़ नियंत्रण पर सवाल
इस साल महाकुंभ में मौनी अमावस्या का विशेष महत्व था क्योंकि 144 साल बाद त्रिवेणी योग (Triveni Yoga) बना था। इस पवित्र दिन पर 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे।
अधिकारियों के अनुसार, अचानक बढ़ती भीड़ के कारण सुरक्षा बल व्यवस्था संभाल नहीं पाए और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात 2 बजे के बाद अचानक भीड़ अनियंत्रित हो गई, जिससे स्नान घाटों पर हड़कंप मच गया। Ambulance और पुलिस की गाड़ियों के सायरन से पूरा इलाका गूंज उठा।
पीड़ितों की जुबानी: ‘बचने का कोई मौका नहीं था’
CNN-News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक (Karnataka) से आई एक महिला ने रोते हुए बताया, “हम बसों में 60 लोगों के एक ग्रुप में आए थे। अचानक भीड़ में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। हममें से कई लोग गिर गए, हर तरफ से लोग कुचलते हुए आगे बढ़ रहे थे। बचने का कोई मौका नहीं था।”
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश) के छतरपुर (Chhatarpur) से आए एक व्यक्ति ने कहा कि उनकी माँ घायल हो गई हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।
Meghalaya (मेघालय) से आए एक दंपति भीड़ से दूर रोते हुए दिखे, उन्होंने कहा, “लोग बस उसके ऊपर से गुजरते जा रहे थे। कोई रुक नहीं रहा था। हम उनसे बच्चों पर दया दिखाने की भीख मांग रहे थे, लेकिन भीड़ अनियंत्रित थी।”
CM Yogi Adityanath की अपील, प्रशासन का बयान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की और प्रशासन को घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
कुंभ मेला SSP Rajesh Dwivedi (राजेश द्विवेदी) ने कहा, “यह भगदड़ नहीं थी, बल्कि भीड़ अधिक होने के कारण थोड़ी अव्यवस्था हुई थी।”
DIG Vaibhav Krishna (वैभव कृष्ण) ने बताया, “Amrit Snan की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है। स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है।”
Mahakumbh 2024 में मौनी अमावस्या के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। इस घटना में कई श्रद्धालु घायल हो गए, जबकि कुछ लोगों के हताहत होने की भी आशंका जताई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थिति पर चर्चा की और राहत कार्य जारी है।
अब सवाल उठता है कि क्या इस बार की सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त थी? प्रशासन को इस घटना से सबक लेते हुए अगले महत्वपूर्ण स्नान पर्वों के लिए और सख्त प्रबंधन की जरूरत है।