जालंधर, 29 जनवरी (The News Air) जालंधर (Jalandhar) से लोकसभा सांसद और पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को अमृतसर (Amritsar) साहिब में हुई घटना बेहद दुखद थी। पुलिस की मौजूदगी में अंबेडकर (Dr. B.R. Ambedkar) की प्रतिमा को तोड़ दिया गया, जिससे राज्य में तनाव बढ़ गया है। हजारों लोगों का आवागमन इस स्थान पर रहता है, फिर भी बाबा साहिब की प्रतिमा पर हमला हुआ। यह सीधे-सीधे आम आदमी पार्टी की सुरक्षा व्यवस्था की विफलता है।
AAP के इशारे पर हुई बेअदबी?
चन्नी ने कहा कि बाबा साहिब की प्रतिमा पर हथौड़े से हमला करके बेअदबी की गई है। उन्होंने मांग की कि इस घटना की जांच केंद्रीय एजेंसियों से करवाई जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इसके पीछे असली साजिशकर्ता कौन हैं।
AAP की नीयत पर सवाल उठाए
सांसद चन्नी ने आम आदमी पार्टी की नीयत पर शक जताते हुए कहा, “AAP ने पंजाब की सियासत को गर्म करने और राजनीतिक फायदा उठाने के लिए यह घटना करवाई है। अगर पूरे देश में किसी दलित समुदाय को धोखा देने वाला कोई दल है, तो वह आम आदमी पार्टी है।” उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव के समय AAP ने वादा किया था कि एक दलित डिप्टी सीएम बनेगा, लेकिन तीन साल बाद भी ऐसा नहीं हुआ।
AAP की दलित विरोधी सोच?
चन्नी ने आगे कहा, “जब मैं पंजाब का मुख्यमंत्री था, तो मैंने कानून बनाया था कि एडवोकेट जनरल (Advocate General) का पद दलित वकील को दिया जाएगा। लेकिन आम आदमी पार्टी ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि दलित वकील इस पद के काबिल नहीं हैं। यह उनकी दलित विरोधी सोच को दर्शाता है।”
पंजाब का माहौल खराब कर रही AAP: चन्नी
चन्नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब और देश का माहौल खराब करने में लगी हुई है। अपने राजनीतिक लाभ के लिए यह पार्टी किसी भी हद तक गिर सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में आने से पहले VIP कल्चर खत्म करने का वादा करने वाली AAP अब खुद करोड़ों के आलीशान मकानों में रह रही है और उनके नेताओं की सुरक्षा में 1000-1000 कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
निष्पक्ष जांच की मांग
उन्होंने कहा कि पंजाब में हुई इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और इसकी निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं, ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके।