Gainers and Losers: वीकली एक्सपायरी पर बाजार में मुनाफावसूली हावी हुई है। हालांकि सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। शुरुआती तेजी के बाद मिडकैप में बिकवाली देखने को मिला । जबकि FMCG, फार्मा, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली देखने को मिला। मेटल, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रहा जबकि रियल्टी, IT शेयरों पर दबाव हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 307.63 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 65,688.18 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 89.45 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 19543.10 के स्तर परबंद हुआ।
आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन
Force Motors | CMP Rs 3,040 | आज इस स्टॉक में 10 फीसदी का अपरसर्किट हिट किया। पहली तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में लौटी है। कंपनी को 16.6 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 68.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वहीं रेवेन्यू में भी 53.2% की बढ़त देखने को मिली और यह पिछले साल की पहली तिमाही के 970.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,487.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।
Thomas Cook | CMP Rs 105 | आज यह शेयर 3.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। पहली तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में लौटी है। कंपनी को 5.9 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 72.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वहीं रेवेन्यू में भी 94.5% की बढ़त देखने को मिली और यह पिछले साल की पहली तिमाही के 976.2 करोड़ रुपये से बढ़कर1,899 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।
BSE | CMP Rs 889 | आज यह शेयर 4 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। 407 करोड़ के Exceptional Item से मुनाफे में उछाल आया है। CDSL में 5% हिस्सा बिक्री से 407 करोड़ मिले है।
GMR Power | CMP Rs 20 |आज यह शेयर 6 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। पहली तिमाही में कंपनी मुनाफे से घाटे में लौटी है। कंपनी को 212.7 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 205.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वहीं रेवेन्यू में भी 5.2% की बढ़त देखने को मिली और यह पिछले साल की पहली तिमाही के `1,068.7 करोड़ रुपये से बढ़कर `1,124.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।
Max Financial | CMP Rs 855 | आज यह शेयर 8.7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। पहली तिमाही में सालाना आधार पर इस कंपनी का मुनाफा 55.5% बढ़कर 87.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. ब्याज से आय भी बढ़कर 9,158.8 करोड़ रुपये रहा। VNB 16% बढ़ा है, जबकि VNB मार्जिन 22.2% पर रहा। जून तिमाही में Gross Written Premium 18.7% बढ़कर 4,871 करोड़ रुपये रहे। कुल APE 1,009 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,113 करोड़ रुपये रहा। सॉल्वेंसी 196% से घटकर 188% पर रही है। कंपनी ने कहा कि सालाना आधार पर उसने 4% से ज्यादा पॉलिसी बेची है।
Varroc Engineering | CMP Rs 379 | आज यह शेयर 11 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। पहली तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में लौटी है। कंपनी को 84.8 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 32.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वहीं रेवेन्यू में भी 10.1% की बढ़त देखने को मिली और यह पिछले साल की पहली तिमाही के `1,628.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,792.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वहीं एबिटा 43.4% बढ़कर `169.3 करोड़ रुपये पर रही है जबकि एबिटडा मार्जिन 9.5% पर रहा है।