चंडीगढ़ (The News Air) चंडीगढ़ के IT-पार्क स्थित इन्फोसिस कंपनी के स्टोर में आज सुबह एक युवक की लाश पड़ी मिली। युवक के गले में फंदा लगा था। सूचना पर थाना IT-पार्क के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल की बारीकी से जांच कर कर्मचारियों से पूछताछ भी की।
पुलिस जांच में मृतक की पहचान चंडीगढ़ सेक्टर-25 निवासी 30 साल के अंकित के रूप में हुई है। वह इन्फोसिस में बतौर माली काम करता था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस को आगामी जांच के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि मौत के स्पष्ट कारणों का पता लग सके।
मौत के असल कारणों का नहीं लगा पता
थाना आईटी पार्क के SHO ने बताया कि जांच अधिकारी हर पहलू से जांच में जुटे हैं। लेकिन अभी तक अंकित के किसी प्रकार के डिप्रेशन में होने का पता नहीं लगा है। उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने पर ही असल कारणों का पता लग सकेगा।
कर्मचारी ने देखा शव
दरअसल, वीरवार की सुबह 8 बजे इन्फोसिस का एक कर्मचारी स्टोर पर पहुंचा। उसने स्टोर के पीछे का गेट खोला तो अंदर अंकित का शव पड़ा देखा। उसके गले में फांसी का फंदा लगा था। इसके तुरंत बाद मैनेजमेंट और पुलिस को सूचना दी।