Amit Shah Review Meeting – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को दिल्ली (Delhi) में मणिपुर के हालात पर हाईलेवल समीक्षा बैठक (High-Level Review Meeting) की। इस बैठक में मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला (Ajay Kumar Bhalla), राज्य के वरिष्ठ अधिकारी, सेना और पैरामिलिट्री फोर्स (Paramilitary Force) के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान गृह मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि 8 मार्च से मणिपुर (Manipur) की सभी सड़कों पर लोगों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित की जाए।
मणिपुर में लागू है राष्ट्रपति शासन, हिंसा में अब तक 250 से अधिक मौतें
मणिपुर में बीते 22 महीनों से जातीय हिंसा (Ethnic Violence) का दौर जारी है। मई 2023 से इंफाल घाटी (Imphal Valley) में मैतेई और पहाड़ी इलाकों में बसे कुकी-जो (Kuki-Zo) समुदायों के बीच संघर्ष में 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालात को देखते हुए 13 फरवरी को मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N. Biren Singh) के इस्तीफे के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन (President’s Rule) लागू कर दिया गया था।
गृह मंत्री अमित शाह के कड़े निर्देश – सुरक्षा बल होंगे सख्त
गृह मंत्री ने सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया कि सड़कों पर किसी भी प्रकार की बाधा पैदा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने मणिपुर की कानून-व्यवस्था (Law and Order) को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी और कहा कि शांति बहाल करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।
लूटे गए अवैध हथियारों पर भी होगा कड़ा एक्शन
मणिपुर में हिंसा के शुरुआती दौर में पुलिस स्टेशनों से हजारों हथियार लूट लिए गए थे। इसी के मद्देनजर 20 फरवरी को राज्यपाल द्वारा अवैध हथियारों (Illegal Weapons) को सरेंडर करने के लिए अल्टीमेटम दिया गया था। इसके बाद 7 दिनों में 300 से अधिक हथियार जमा कराए गए, जिनमें से 246 हथियार कट्टरपंथी समूह अरम्बाई टेंगोल (Arambai Tenggol) ने सरेंडर किए।
अब राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने अवैध हथियार सरेंडर करने की समयसीमा बढ़ाकर 6 मार्च शाम 4 बजे तक कर दी है, ताकि और लोग अपने हथियार जमा कर सकें। गृह मंत्रालय की नजर अब इस डेडलाइन पर है और जो हथियार नहीं लौटाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ड्रग्स नेटवर्क पर भी बड़ी कार्रवाई के संकेत
सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह ने बैठक में मणिपुर में ड्रग्स की समस्या (Manipur Drugs Network) पर भी चर्चा की और अधिकारियों को मादक पदार्थों के नेटवर्क को तोड़ने के निर्देश दिए। राज्य में ड्रग्स तस्करी (Drug Trafficking) और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
अमित शाह की बैठक के बाद क्या बदलेगा?
- 8 मार्च से सभी सड़कों पर बिना रुकावट के यातायात बहाल होगा।
- रास्ता रोकने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
- लूटे गए हथियारों की वापसी को लेकर अंतिम चेतावनी दी गई।
- ड्रग्स और अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू हो सकता है।
गृह मंत्रालय अब मणिपुर में शांति बहाली और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने पर फोकस कर रहा है। अब देखना होगा कि ये फैसले जमीनी स्तर पर कितनी जल्दी लागू होते हैं।