उधमपुर/जम्मू (The News Air) वार्षिक अमरनाथ प्रारंभ होने के दो दिन पूर्व सुरक्षा तथा अन्य इंतजामों का जायजा लेने के लिए बुधवार को जम्मू से बनिहाल तक परीक्षण यात्रा आयोजित की गई। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने सुरक्षा वाहनों के काफिले की अगुवाई करते हुए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग में परीक्षण यात्रा आयोजित की।
#WATCH | J&K administration, Police and security forces jointly conduct a mock drill ahead of Amarnath Yatra. A Yatra convoy is being sent under security. All the arrangements are being checked by the officials.
(Visuals from Udhampur) pic.twitter.com/98taV9ZWJj
— ANI (@ANI) June 28, 2023
सिंह ने साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। जम्मू डिवीजन के प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तथा अन्य ने अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू,उधमपुर तथा रामबन जिला प्रशासन द्वारा की गई सभी तैयारियों का जायजा लिया।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सुरक्षा प्रतिष्ठान ने राजमार्ग में जम्मू से बनिहाल तक परीक्षण यात्रा आयोजित की ताकि सुरक्षा और अन्य इंतजामों का गहनता से जायजा लिया जा सके।” दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र गुफा के लिए 62 दिन की यात्रा एक जुलाई से प्रारंभ हो रही है और इसका समापन 31 अगस्त को होगा।