मोहाली (The News Air) ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) की रेगुलेटरी टीम ने नजदीकी गांव सहोड़ा में निर्माणाधीन कुल 6 अवैध और बेनामी कॉलोनियों पर कार्रवाई की है। यहां हो रहे अवैध निर्माण पर पीला पंजा चलवाकर तुड़वाया गया है।

अवैध निर्माण तोड़ती जेसीबी।
रोड पर कट लगाए गए
गमाडा के एटीपी हरचंद सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान गमाडा ने जेसीबी मशीन की मदद से 7 मकानों के ढांचे को ध्वस्त कर दिया। इस बीच गमाडा की टीम द्वारा दो दर्जन से अधिक नींव खोदी गई और रोड कट लगाए गए। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर SHO खरड़ और दो दर्जन से अधिक पुलिस बल भी मौजूद रहा।
ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। इस मौके पर गमाडा के जेई दीपक सिंगला, जेई शुभकराम, जेई कौशल और सुरक्षा कर्मचारी मौजूद रहे।