लुधियाना (The News Air) लुधियाना में UCPMA (यूनाइटिड साइकिल पार्टस मैन्यूफेक्चर्र) के चुनाव 31 अगस्त को होने जा रहे है। जानकारी देते हुए मौजूदा प्रधान DS चावला, चुनाव अधिकारी सरबजीत सिंह और राजन गुप्ता ने बताया कि चुनाव में नामांकण दाखिल करने के लिए आखरी तारिख 19 अगस्त नियत की गई है। जाली मतदान रोकने के लिए डिजीटल वोटिंग का इस्तेमाल किया जाएगा। कुल 2217 सदस्य UCPMA के है।
फेस डीटेक्शन सिस्टम का होगा इस्तेमाल
चावला ने बताया कि फेस डीटेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा तांकि जाली वोटरों पर रोक लग सके और मकदान अपना ID कार्ड बनवाए। मत्तदाता जब इस मशीन के सामने चेहरा दिखाएंगे तो वह वोट डालने के लिए वेरीफाई हो जाएंगे। किसी तरह की कोई भी पार्टियां करने पर पूर्ण रोक है।
लेट्स और UCPMA के चुनाव एक साथ
इस बार इन चुनावों में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इस बार लेट्स और UCPMA दोनों के चुनाव एक साथ है। पिछले दो टर्म में लगातार डायरेक्टर रहे कारोबारी इस बार चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। ऐसे में कई नए कारोबारी चेहरे मैदान में उतर सकते है। बता दें यह भी संभावना है UCPMA में चल रही आम सहमति सिरे चढ़ी तो इस लेट्स चुनाव में भी आम सहमति से ही टीम आ सकती है।
वर्णनीय है कि UCPMA के घटनाक्रम पर ही लेट्स चुनावों की प्रक्रिया देखने को मिलेगी। नियमों मुताबिक लेट्स में लगातार दो बार चुनाव लड़ने वाले लगातार तीसरी बार किसी पद के लिए चुनाव नहीं लड़ सकता। दोनों एसोसिएशनों की चुनाव प्रक्रिया लंबी होने के कारण गुपचुप बैठकों का दौर शुरु हो चुका है। चुनाव अधिकारियों मुताबिक पुलिस प्रशासन से भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के लिए कहा जाएगा