वॉशिंगटन, 26 दिसंबर (The News Air): अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिसमस के मौके पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें “कट्टर वामपंथी पागल” कहा। साथ ही, ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने का विवादास्पद प्रस्ताव भी दोहराया।
क्या कहा ट्रंप ने? : डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि अगर कनाडा अमेरिका में विलय करता है, तो उसे 60% तक टैक्स रियायत दी जाएगी। उन्होंने दावा किया कि इससे कनाडा की अर्थव्यवस्था तेज रफ्तार से बढ़ेगी। ट्रंप ने ट्रूडो को कनाडा का गवर्नर बनने का ऑफर भी दिया, जिससे ट्रूडो के लिए यह स्थिति असमंजसपूर्ण हो गई है।
कनाडा के नक्शे पर ट्रंप की नजर : ट्रंप यहीं नहीं रुके। उन्होंने क्रिसमस पर कई आक्रामक संदेशों के जरिए कनाडा के साथ-साथ पनामा नहर पर भी अमेरिकी नियंत्रण की इच्छा जाहिर की। ट्रंप ने कहा कि वह पनामा नहर को वापस अमेरिका के अधीन लाना चाहते हैं।
ट्रूडो के लिए चुनौती : यह विवाद तब बढ़ा जब ट्रंप ने ट्रूडो पर अमेरिका की न्यायिक प्रणाली और चुनावों को बाधित करने का आरोप लगाया। ट्रंप का कहना है कि अगर ट्रूडो उनके प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करते, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया : ट्रंप के इस विवादास्पद बयान पर दुनियाभर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ इसे राजनीतिक स्टंट मान रहे हैं, तो कुछ इसे अमेरिका-कनाडा संबंधों के लिए बड़ा खतरा बता रहे हैं।