नई दिल्ली, 26 दिसंबर (The News Air): दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि अगर कांग्रेस अगले 24 घंटे में अपने नेता अजय माकन और यूथ कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है, तो आम आदमी पार्टी (AAP) कांग्रेस को INDIA गठबंधन से बाहर करने की मांग उठाएगी।
क्या है पूरा मामला? : आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच मिलीभगत के स्पष्ट संकेत हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस बीजेपी को दिल्ली में चुनाव जिताने का प्रयास कर रही है। आतिशी ने कहा, “अगर कांग्रेस अपने नेताओं के बयान और गतिविधियों पर कार्रवाई नहीं करती, तो AAP अन्य सहयोगी दलों के साथ विचार करेगी कि क्या कांग्रेस को INDIA गठबंधन में बनाए रखना उचित है।”
अजय माकन पर क्या आरोप? : आतिशी ने कांग्रेस नेता अजय माकन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को “एंटी नेशनल” कहा। यह बयान न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि INDIA गठबंधन की भावना के खिलाफ भी है। आतिशी ने कहा, “जब बीजेपी ने कभी केजरीवाल को एंटी नेशनल नहीं कहा, तो कांग्रेस ऐसा क्यों कर रही है? यह गठबंधन की मूलभूत प्रतिबद्धताओं के खिलाफ है।”
क्या है INDIA गठबंधन का भविष्य? : आतिशी के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि AAP और कांग्रेस के बीच दरार गहरी होती जा रही है। अगर कांग्रेस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो यह गठबंधन में बड़ा राजनीतिक संकट खड़ा कर सकता है। AAP ने अन्य सहयोगी दलों से बात करने की योजना बनाई है ताकि गठबंधन की एकजुटता पर विचार किया जा सके।
चुनावी रणनीतियों पर असर : दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह विवाद सभी राजनीतिक दलों के लिए एक अहम मोड़ साबित हो सकता है। जहां AAP अपनी योजनाओं के जरिए जनता का समर्थन हासिल करना चाहती है, वहीं कांग्रेस और बीजेपी पर मिलीभगत का आरोप चुनावी नैरेटिव को प्रभावित कर सकता है।