The News Air: शादियों का सीजन चल रहा है और आपकी भी शादी हुई है या फिर परिवार में किसी की शादी हुई है और वो हनीमून पर जाने का प्लान कर रहे है तो आज हम आपकों बताने जा रहे है की आप शादी के बाद हनीमून के लिए कहा जा सकते है। इन जगहों पर जाकर आप खुद भी खुश हो जाएंगे।

लक्षद्वीप
आपकी शादी हुई है और आप अगर मार्च के महीने में अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक डेस्टिनेशन पर जाकर हनीमून मनाना चाहते है तो आपकों लक्षद्वीप जाना चाहिए। लक्षद्वीप घूमने और हनीमून के लिए बहुत ही अच्छी जगहों में से एक है। यहां आप मिनिकॉय द्वीप, बांगरम द्वीप, कावारत्ती द्वीप, कल्पेनी द्वीप जा सकते है।

वायनाड
इसके अलावा आप केरल की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक वायनाड भी जा सकते है। आपके हनीमून सेलिब्रेशन के लिए यह जगह भी परफेक्ट है। केरल का वायनाड प्राकृतिक खूबसूरती के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। इसे हनीमून, बेबीमून, प्री वेडिंग डेस्टिनेशन भी कहा जाता है।