Babbar Khalsa Terrorist Arrested – यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) और पंजाब पुलिस ने गुरुवार सुबह करीब 3.20 बजे एक बड़े ऑपरेशन में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (Babbar Khalsa International – BKI) के एक सक्रिय आतंकी को कौशांबी (Kaushambi) से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आतंकी की पहचान पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) स्थित कुर्लियान गांव के रहने वाले लाजर मसीह (Lazar Masih) के रूप में हुई है। उसके पास से तीन हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल और 13 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
डीजीपी प्रशांत कुमार (DGP Prashant Kumar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि लाजर मसीह पाकिस्तान (Pakistan) में मौजूद आईएसआई (ISI) के हैंडलर्स के संपर्क में था और महाकुंभ (MahaKumbh) के दौरान बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहा था। इसके अलावा, वह विस्फोटक और हथियारों की बड़ी खेप पाकिस्तान से भारत लाने में भी शामिल था। जांच में यह भी सामने आया है कि लाजर घटना को अंजाम देने के बाद पुर्तगाल (Portugal) भागने की फिराक में था।
आतंकी साजिश का पर्दाफाश
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि आतंकी लाजर लखनऊ (Lucknow), कानपुर (Kanpur) और कौशांबी (Kaushambi) में छिपकर महाकुंभ में हमले की साजिश रच रहा था। पुलिस को जब इस साजिश की भनक लगी, तो उसने तुरंत सर्च ऑपरेशन चलाया और लाजर को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले, 23 दिसंबर 2023 को पीलीभीत (Pilibhit) में तीन आतंकियों को मार गिराया गया था, जिनके पास से भी भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे।
क्या-क्या बरामद हुआ?
यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) के प्रमुख अमिताभ यश (Amitabh Yash) ने बताया कि लाजर मसीह जर्मनी (Germany) में स्थित BKI मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी (Swarn Singh aka Jivan Fauji) के संपर्क में था और पाकिस्तान स्थित ISI के गुर्गों से सीधे निर्देश ले रहा था। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से कई विस्फोटक और हथियार बरामद किए, जिनमें शामिल हैं:
- तीन सक्रिय हैंड ग्रेनेड
- दो डेटोनेटर
- विदेशी निर्मित नोरिन्को एम-54 टोकरेव पिस्तौल (7.62 मिमी)
- तेरह जिंदा कारतूस (7.62×25 मिमी)
- सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर
- गाजियाबाद (Ghaziabad) के पते वाला आधार कार्ड
- बिना सिम कार्ड वाला मोबाइल फोन
महाकुंभ में बड़ा खतरा टला
यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से महाकुंभ (MahaKumbh 2025) में होने वाली एक बड़ी आतंकी घटना को टाल दिया गया। सुरक्षा एजेंसियां अब लाजर मसीह से जुड़े अन्य संभावित आतंकियों की तलाश कर रही हैं।
इस मामले ने एक बार फिर महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब हाई अलर्ट पर हैं और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही हैं।