Punjab Drugs Case: पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया (Bikramjit Singh Majithia) को ड्रग्स रैकेट मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने दोबारा समन भेजा है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के हालिया आदेश के बाद मजीठिया को 17 मार्च को SIT के सामने पेश होना होगा। कोर्ट ने 4 मार्च (मंगलवार) को हुई सुनवाई में यह निर्देश जारी किया।
ड्रग्स तस्करी मामले में फंसे हैं मजीठिया
बिक्रम मजीठिया पर ड्रग तस्करी और उससे जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने के गंभीर आरोप हैं। पंजाब पुलिस (Punjab Police) की विशेष जांच टीम इस मामले की जांच कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि उन्हें एसआईटी के समक्ष पेश होना अनिवार्य है।
AAP सरकार ने बदली थी SIT टीम
पंजाब में सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की सरकार बनने के बाद SIT टीम में बदलाव किया गया था। नई टीम की सुपरविजन IG गुरशरन सिंह संधू (Gursharan Singh Sandhu) कर रहे हैं, जबकि प्रमुख IPS अधिकारी एस. राहुल (S. Rahul) को बनाया गया है।
SIT में कौन-कौन शामिल?
- AIG रणजीत सिंह ढिल्लों (Ranjit Singh Dhillon)
- DSP रघुवीर सिंह (Raghuvir Singh)
- DSP अमरप्रीत सिंह (Amarpreet Singh)
पहले इस केस की जांच AIG बलराज सिंह (Balraj Singh) कर रहे थे, लेकिन शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने उन पर आरोप लगाया था कि मजीठिया पर केस दर्ज करने के बदले उनके बेटे को प्रमोशन मिला। इसी के बाद सरकार ने SIT को रीशफल कर दिया था।
क्या मजीठिया की मुश्किलें बढ़ेंगी?
ड्रग्स केस में फंसे बिक्रम मजीठिया पहले भी SIT जांच का सामना कर चुके हैं। अगर जांच में उनके खिलाफ ठोस सबूत मिले तो उनकी गिरफ्तारी भी संभव हो सकती है। अब सबकी नजरें 17 मार्च की पेशी और SIT की कार्रवाई पर टिकी हैं।