Amritpal Singh Lok Sabha Membership: पंजाब के खडूर साहिब (Khadoor Sahib) से सांसद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की लोकसभा सदस्यता पर जल्द फैसला हो सकता है। संसद की विशेष समिति ने 54 दिनों की अनुपस्थिति को मंजूरी देने की सिफारिश की है। अमृतपाल सिंह अप्रैल 2023 से राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत असम (Assam) की डिब्रूगढ़ जेल (Dibrugarh Jail) में बंद हैं। उन्होंने अपनी नजरबंदी के कारण लोकसभा अध्यक्ष से अनुपस्थिति की अनुमति मांगी थी।
क्यों बढ़ा सांसद की सीट पर खतरा?
संसदीय नियमों के मुताबिक, यदि कोई सांसद 60 दिनों तक लगातार संसद में उपस्थित नहीं होता और उसकी अनुपस्थिति को स्वीकृति नहीं मिलती, तो उसकी सदस्यता समाप्त हो सकती है। अमृतपाल सिंह ने तीन बार में कुल 54 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन किया:
- 24 जून से 2 जुलाई (9 दिन)
- 22 जुलाई से 9 अगस्त (19 दिन)
- 25 नवंबर से 20 दिसंबर (26 दिन)
लोकसभा अध्यक्ष पर टिकी निगाहें
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने सांसदों के अवकाश अनुरोधों की समीक्षा के लिए 15 सदस्यीय समिति गठित की थी, जिसकी अध्यक्षता भाजपा (BJP) सांसद और त्रिपुरा (Tripura) के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव (Biplab Kumar Deb) कर रहे हैं। समिति ने अमृतपाल सिंह की अनुपस्थिति को मंजूरी देने की सिफारिश की है, लेकिन अंतिम निर्णय लोकसभा अध्यक्ष द्वारा लिया जाएगा।
क्या कहती है केंद्र सरकार और अदालत?
इस मामले पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) में भी सुनवाई चल रही है। केंद्र सरकार ने अदालत को सूचित किया था कि संसदीय समिति 10 मार्च को अपनी सिफारिशें पेश करेगी। हालांकि, सिफारिशें गोपनीय होने के कारण इन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया।
राजनीतिक और कानूनी असर
अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी और राजनीतिक भविष्य को लेकर पंजाब की राजनीति में पहले ही काफी हलचल है। अगर उनकी सदस्यता समाप्त होती है, तो खडूर साहिब सीट पर उपचुनाव हो सकता है। अब लोकसभा अध्यक्ष के अंतिम फैसले पर सभी की नजरें टिकी हैं।