Shashi Tharoor Controversy: Political Controversy से घिरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल (Kerala) से सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) और ब्रिटेन (UK) के वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स (Jonathan Reynolds) के साथ एक सेल्फी शेयर कर कांग्रेस को असहज स्थिति में डाल दिया है। यह तस्वीर भारत और यूके (India-UK) के बीच चल रही ट्रेड डील बातचीत के दौरान ली गई थी।
थरूर ने इस फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, “ब्रिटिश मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ अच्छी बातचीत रही। साथ ही वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात हुई। इस दौरान फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (Free Trade Agreement) को लेकर चर्चा आगे बढ़ी।” इस पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं को और तेज कर दिया है।
Good to exchange words with Jonathan Reynolds, Britain’s Secretary of State for Business and Trade, in the company of his Indian counterpart, Commerce & Industry Minister @PiyushGoyal. The long-stalled FTA negotiations have been revived, which is most welcome pic.twitter.com/VmCxEOkzc2
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 25, 2025
कांग्रेस से दूरी या नई रणनीति?
इससे पहले भी शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के अमेरिका दौरे की तारीफ की थी, जबकि कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने मोदी की अमेरिका यात्रा की आलोचना की थी। इस पर थरूर का कहना था कि देशहित पार्टी से ऊपर है, जिससे यह साफ होता है कि वह पार्टी लाइन से अलग सोच रखते हैं।
CPM सरकार की तारीफ पर कांग्रेस में असहजता
थरूर ने हाल ही में केरल की सत्तारूढ़ पार्टी सीपीएम (CPM) की सरकार की भी प्रशंसा की थी, जिससे कांग्रेस के भीतर असंतोष और बढ़ गया। केरल कांग्रेस की यूनिट ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और पार्टी के स्थानीय मुखपत्र वीक्षणम दैनिक (Vikshanam Dainik) ने लिखा, “यह रुख आपत्तिजनक है। एलडीएफ (LDF) सरकार के खिलाफ कांग्रेस लगातार आंदोलन कर रही है, ऐसे में इस तरह की बातें पार्टी को कमजोर करती हैं।”
क्या भाजपा से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं थरूर?
राजनीतिक विश्लेषक इस सेल्फी को एक बड़ा संकेत मान रहे हैं। चर्चा है कि थरूर भाजपा (BJP) के साथ निकटता बढ़ा सकते हैं, जबकि कुछ विश्लेषकों का मानना है कि वह राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी सीपीएम के साथ भी हाथ मिला सकते हैं।
कांग्रेस में अंदरूनी विवाद तेज
कांग्रेस पार्टी के भीतर शशि थरूर की गतिविधियों को लेकर असंतोष खुलकर सामने आने लगा है। पार्टी नेताओं का मानना है कि इस तरह के कदम संगठन की एकता को कमजोर कर सकते हैं।
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या थरूर पार्टी में बने रहते हैं या अपनी नई राजनीतिक राह तय करते हैं।