नई दिल्ली (The News Air): हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई थी कि टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में निवेश किया है। अब ऐसे में इस खबर की सत्यता बताने खुद टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) सामने आये है। क्रिप्टोकरेंसी में उन्होंने निवेश किया या फिर नहीं इस बात से उन्होंने ट्वीट कर खुद पर्दा उठाया है। आइए जानते है रतन टाटा ने इस मामले में क्या कहा है।
क्रिप्टोकरेंसी में निवेश एक अफवा
आपको बता दें कि टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्होंने किसी भी रूप में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में किसी तरह का निवेश नहीं किया है। जी हां टाटा द्वारा क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किए जाने से जुड़ी रिपोर्ट्स सामने आने के बाद उनकी ओर से यह स्पष्टीकरण आया है। उद्योगपति रतन टाटा ने ट्वीट कर इंटरनेट यूजर्स से कहा है कि उनका किसी भी तरह की क्रिप्टोकरेंसी से कोई वास्ता नहीं है।
I request netizens to please stay aware. I have no associations with cryptocurrency of any form. pic.twitter.com/LpVIHVrOjy
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) June 27, 2023
टाटा ने ट्वीट कर कहा…
क्रिप्टोकरेंसी को लेकर पर्दा उठाते हुए रतन टाटा ने अपने ट्वीट में लिखा है, “यह बहुत महत्वपूर्ण घोषणा है। अगर आप कोई ऐसा आलेख या विज्ञापन देखते हैं जिसमें क्रिप्टोकरेंसी से मेरे संबंध की बात कही गई हो तो वे पूरी तरह झूठे हैं और उनका उद्देश्य लोगों को धोखा देना है।” ऐसे में स्पष्ट रूप से यह बात सामने आई है कि रतन टाटा के क्रिप्टोकरेंसी में निवेश मात्र एक अफवा है।