Raipur Car Accident – छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें VIP रोड (VIP Road) पर एक विदेशी लड़की द्वारा चलाई गई कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। यह घटना गुरुवार देर रात की है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शुरुआत में वीडियो के साथ दावा किया जा रहा था कि कार चला रही युवती रशियन (Russian) थी और उसने एक युवक की गोद में बैठकर कार चलाई, जिससे यह हादसा हुआ। लेकिन पुलिस ने इस दावे को गलत बताया है और असली सच्चाई सामने लाई है।
पुलिस का खुलासा – लड़की रशियन नहीं, उज्बेकिस्तान की नागरिक
रायपुर पुलिस के सिटी ASP लखन पटेल (Lakhan Patel) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में कार चला रही महिला नोदिरो सत्तारोवा (Nodiro Sattarova) उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) की नागरिक है, न कि रूस की। वह 30 जनवरी से वीजा पर छत्तीसगढ़ में थी और अपने साथी भावेश आचार्य (Bhavesh Acharya) के साथ जा रही थी।
ASP पटेल ने बताया कि, “नोदिरो सत्तारोवा ने अत्यधिक शराब पी रखी थी, इसके बावजूद भावेश आचार्य ने उसे कार चलाने दी। नशे की हालत में गाड़ी चला रही युवती ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।”
तीन युवकों की हालत गंभीर, पैर और कमर में फ्रैक्चर
इस हादसे में बाइक सवार तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि,
- एक युवक के पैर और कमर में गंभीर फ्रैक्चर हुआ है।
- दूसरे युवक के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
- तीसरे घायल को भी अस्पताल में भर्ती किया गया है और डॉक्टर उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं।
शराब के नशे में थे दोनों कार सवार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि हादसे के समय नोदिरो सत्तारोवा और भावेश आचार्य दोनों ने अत्यधिक शराब पी रखी थी। “भावेश आचार्य ने यह जानते हुए भी कि नोदिरो पूरी तरह नशे में है, उसे कार चलाने दी। इसी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।” – पुलिस अधिकारी
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, लोगों ने उठाए सवाल
घटना के बाद मौके पर हंगामा मच गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो में विदेशी युवती को नशे की हालत में गाड़ी से उतरकर हंगामा करते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो वायरल होते ही लोग रायपुर पुलिस (Raipur Police) और प्रशासन पर सवाल उठाने लगे कि आखिर इतनी शराब के नशे में कोई व्यक्ति कैसे गाड़ी चला सकता है।
रायपुर
VIP रोड में आधी रात एक तेज़ रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, उन्हें गंभीर हालत में भर्ती कराया गया हैबताया जा रहा कार रशियन युवती चला रही थी युवक की गोद में बैठकर
दोनों नशे में धुत थे,
रशियन युवती ने मौके पर जमकर हंगामा कियापुलिस ने दोनों को… pic.twitter.com/tRVNx20ml8
— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) February 6, 2025
दोनों आरोपियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज
रायपुर पुलिस ने नोदिरो सत्तारोवा और भावेश आचार्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। “दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” – पुलिस
रायपुर के VIP रोड पर हुए इस हादसे ने शहर में शराब पीकर गाड़ी चलाने के बढ़ते मामलों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर चर्चा कर रहे हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस की जांच जारी है और यह देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।