Rahul Gandhi H Files : कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ को लेकर एक बड़ा ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ा है। उन्होंने ‘H फाइल्स’ नाम की एक प्रेजेंटेशन पेश करते हुए दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख वोट चोरी हुए हैं और कांग्रेस की जीत को साजिश के तहत हार में बदला गया।
‘ब्राजीलियन मॉडल ने डाले 22 वोट’
राहुल गांधी ने एक युवती की तस्वीर दिखाते हुए सनसनीखेज दावा किया कि इस एक लड़की का नाम 22 अलग-अलग जगह वोटर लिस्ट में दर्ज था। उन्होंने कहा, “इस युवती ने कहीं सीमा, कहीं सरस्वती नाम से 22 वोट डाले।” राहुल ने यह भी खुलासा किया कि यह तस्वीर असल में एक ब्राजीलियाई मॉडल (मैथ्यूज फरेरो) की है।
’25 लाख वोट चोरी, हर 8 में से 1 फर्जी’
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि हरियाणा में पांच कैटेगरी में 25 लाख वोट चोरी हुए। उन्होंने कहा कि 5 लाख 21 हजार से ज्यादा डुप्लीकेट वोटर मिले हैं। राहुल ने बताया, “हरियाणा में कुल दो करोड़ वोटर हैं। 25 लाख वोट चोरी का मतलब है कि हर आठ में से एक वोटर फर्जी था। इसी वजह से कांग्रेस 22,779 वोटों से चुनाव हार गई।”
‘पोस्टल बैलेट और नतीजों में पहली बार फर्क’
राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में पहली बार पोस्टल बैलेट और असली वोटों का रुझान बिल्कुल अलग रहा। उन्होंने कहा, “पोस्टल बैलेट में कांग्रेस को 76 और बीजेपी को सिर्फ 17 सीटें मिलतीं। एग्जिट पोल और पोस्टल बैलेट में कांग्रेस आगे थी, लेकिन अंत में एक लाख से ज्यादा वोटों का फर्क आ गया।”
‘जो हरियाणा में हुआ, वही बिहार में होगा’
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि जो हरियाणा में हुआ, वही बिहार में भी होगा। उन्होंने दावा किया कि बिहार में भी वोटर लिस्ट में धांधली हुई है और लाखों लोगों के नाम काट दिए गए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल ने बिहार के कुछ वोटर्स को भी मंच पर बुलाया, जिनके नाम कथित तौर पर लिस्ट से काट दिए गए थे।
चुनाव आयोग पर बोला हमला
राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर भी हमला बोला और उन पर “देश की जनता से खुलेआम झूठ बोलने” का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दी है, क्योंकि वे (बीजेपी) एक स्पेस क्रिएट करना चाहते थे, ताकि फर्जी लोग आकर वोट डाल सकें।
मुख्य बातें (Key Points):
- राहुल गांधी ने ‘H फाइल्स’ जारी कर हरियाणा चुनाव में 25 लाख वोट चोरी का आरोप लगाया।
- दावा किया कि एक ब्राजीलियाई मॉडल की फोटो से 22 अलग-अलग नामों (सीमा, सरस्वती) से फर्जी वोट डाले गए।
- राहुल ने कहा कि हर 8 में से 1 वोटर फर्जी था, जिसके कारण कांग्रेस 22,779 वोटों से हारी।
- उन्होंने चेतावनी दी कि ‘जो हरियाणा में हुआ, वही बिहार में होगा’, बिहार में भी लाखों नाम कटे हैं।






