H-Files Fact Check : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘H फाइल्स’ प्रेजेंटेशन के एक बड़े दावे पर सवाल खड़े हो गए हैं। राहुल गांधी ने हरियाणा में 22 फर्जी वोट डालने वाली जिस ‘ब्राजीलियाई मॉडल’ का जिक्र किया था, उसकी पहचान को लेकर एक नया तथ्य सामने आया है। आजतक की जांच में पता चला है कि ‘मैथ्यूज फरेरो’ (Matheus Ferroro) उस मॉडल का नहीं, बल्कि उस तस्वीर को खींचने वाले फोटोग्राफर का नाम है।

क्या है ‘मैथ्यूज फरेरो’ नाम की सच्चाई?
राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि ब्राजील की एक मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल हरियाणा में 22 फर्जी वोट डालने के लिए किया गया। कांग्रेस ने इस मॉडल का नाम ‘मैथ्यूज फरेरो’ बताया था। लेकिन, आजतक की जांच में यह जानकारी गलत निकली है।
A Brazilian citizen Matheus Ferroro voted in 22 names in Haryana under the names ranging from Sweety to Saraswathi. The wonder called @ECISVEEP!
Do you need more evidence that Haryana Elections were rigged totally? pic.twitter.com/sOPJ3G9JAM
— Congress Kerala (@INCKerala) November 5, 2025
जिस मॉडल की फोटो राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई थी, उसका नाम ‘मैथ्यूज फरेरो’ नहीं है। असल में, ‘मैथ्यूज फरेरो’ एक फेमस फोटोग्राफर का नाम है, जिसने यह तस्वीर खींची थी। यह तस्वीर उनकी Unsplash और Pexels जैसी रॉयल्टी-फ्री स्टॉक इमेज वेबसाइट पर मौजूद है।

तस्वीर निकली रॉयल्टी-फ्री स्टॉक इमेज
यह तस्वीर इंटरनेट पर ‘रॉयल्टी फ्री’ उपलब्ध है, जिसका मतलब है कि इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। यही वजह है कि यह फोटो कई यूट्यूब वीडियो और ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर प्रोडक्ट्स के साथ भी इस्तेमाल की गई है।
क्या था कांग्रेस का दावा?
‘H फाइल्स’ प्रेजेंटेशन से पहले कांग्रेस ने ‘हाइड्रोजन बम लोडिंग’ जैसा ट्वीट कर बड़े खुलासे के संकेत दिए थे। कांग्रेस केरल के ‘X’ अकाउंट से भी पोस्ट किया गया, “ब्राजील के नागरिक मैथियस फेरोरो ने हरियाणा में स्वीटी से लेकर सरस्वती तक, 22 नामों से वोट डाला। क्या आपको और सबूत चाहिए?” राहुल गांधी ने इसी आधार पर ECI पर फर्जी मतदाताओं को न हटाने और निष्पक्ष चुनाव न चाहने का आरोप लगाया था।

मुख्य बातें (Key Points):
- राहुल गांधी ने ‘H फाइल्स’ में ‘मैथ्यूज फरेरो’ नाम की ब्राजीलियाई मॉडल पर 22 फर्जी वोट डालने का दावा किया था।
- आजतक की जांच में पता चला कि ‘मैथ्यूज फरेरो’ मॉडल नहीं, बल्कि उस तस्वीर को खींचने वाले फोटोग्राफर का नाम है।
- यह तस्वीर एक ‘रॉयल्टी-फ्री’ स्टॉक इमेज है, जो Pexels और Unsplash जैसी वेबसाइटों पर उपलब्ध है।
- कांग्रेस ने इसी तस्वीर के आधार पर ECI पर हरियाणा चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था।






