Today Important Events: लोकसभा में आज भी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होने वाली है। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज लगातार तीसरा दिन है।आज पीएम मोदी चर्चा पर जवाब भी देंगें। वहीं दूसरी तरफ पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक आज प्रेंस कॉन्फ्रेंस करेंगे। जिसकी जानकारी खुद विनेश फोगाट ने ट्वीट कर दी है। आईए नजर डालते हैं आज के प्रमुख घटनाक्रम पर।
अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी देंगे जवाब
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चा का आज तीसरी दिन है। देश के प्रधानमंत्री मोदी आज अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 4 बजे के आसपास अपना जवाब देंगें।
पुरानी पेंशन नीति बहाल करने को लेकर उठाएंगे आवाज
पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की मांग को लेकर देशभर के केंद्रीय और राज्य सरकार के कर्मचारी दिल्ली के रामलीला मैदान में अपनी आवाज उठाएंगे। रैली का आह्वान ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन ने एक साथ किया है।वहीं इस रैली में एक लाख कर्मियों के पहुंचने का दावा किया गया है।
पहलवान करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक आज प्रेंस कॉन्फ्रेंस करेंगे। जिसकी जानकरी विनेश फोगाट ने ट्वीट कर दी हैं। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस ऐसे समय पर होने जा रही है, जब कुश्ती महासंघ का चुनाव होने वाला है। वहीं, बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर सुनवाई चल रही है और एशियाई खेलों के लिए कुछ पहलवानों को मिली छूट का मुद्दा गर्माया हुआ है।
बृजभूषण शरण सिंह कोर्ट में होंगे पेश
वहीं यौन शोषण मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होने की संभावना है। सांसद बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर आज सुनवाई होगी।
मौद्रिक नीति का होगा ऐलान
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास आज आज मौद्रिक नीति का ऐलान करेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में 8अगस्त से बैठक चल रही है। वहीं गवर्नर शक्तिकांत दास आजएमपीसी बैठक के फैसलों की घोषणा करेंगे।
ASI सर्वे का 7वां दिन
ज्ञानवापी में हो रहे वैज्ञानिक सर्वेक्षण का आज 7वां दिन है। आज सुबह 8बजे सर्वे शुरु हो चुका है वहीं ये सर्वे 5बजे तक किया जाएगा, जो दो शिफ्ट में चलेगा। अब तक की सर्वे की कार्रवाई से दोनों पक्षों ने संतुष्टि जताई है। मुस्लिम पक्ष भी लगातार सहयोग कर रहे हैं।