नई दिल्ली: JEECUP Answer Key 2023: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने यूपीजेईई 2023 आसंर-की आज, 10 अगस्त को जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षा दी है, वे जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट से https://jeecup.admissions.nic.in से आसंर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रोल नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन का इस्तेमाल कर स्टूडेंट आसंर-की साइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आसंर-की को छात्र चैलेंज भी दे सकते हैं. चैलेंज 11 अगस्त 2023 तक किया जा सकता है.