नई दिल्ली (New Delhi) रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को हुई भगदड़ की घटना ने देशभर में हड़कंप मचा दिया। इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए। इसके बाद रेलवे मंत्रालय ने इस घटना को गंभीरता से लिया और अब देशभर के 60 व्यस्त रेलवे स्टेशनों (Busy Railway Stations) पर सुधार कार्य शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत स्थायी होल्डिंग जोन (Holding Zones) बनाए जाएंगे, जहां यात्रियों को अधिक आरामदायक और सुरक्षित इंतजाम मिलेंगे। साथ ही, रेलवे ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल भी शुरू करने का निर्णय लिया है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और संकट प्रबंधन को और प्रभावी बनाया जा सके।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत स्टेशनों पर दिशा का सही निर्देशन किया जाएगा, जिससे यात्रियों को असुविधा न हो। इस दिशा-निर्देश में तीर के निशान (Arrows) और डिवाइडर्स (Dividers) का इस्तेमाल किया जाएगा। प्रयागराज (Prayagraj) से जुड़े 35 रेलवे स्टेशनों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, जहां भीड़ नियंत्रण के लिए केंद्रीय नियंत्रण कक्ष (Central Control Room) से मॉनिटरिंग की जाएगी।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की वजह से हुआ बड़ा हादसा
शनिवार रात करीब 10 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) के प्लेटफॉर्म नंबर 16 (Platform No. 16) पर एक बड़ी भगदड़ मच गई, जिसके परिणामस्वरूप 18 लोगों की जान चली गई। महाकुंभ (Kumbh Mela) के लिए जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ ने ट्रेन पकड़ने के लिए एक संकरी सीढ़ी (Narrow Staircase) की ओर रुख किया, जिससे ऊपर चढ़ने और नीचे उतरने वालों के बीच रास्ता जाम हो गया। अफरातफरी के कारण कई लोग गिर गए, और हादसा और गंभीर हो गया।
बताया जा रहा है कि ट्रेन के समय में देरी (Train Delay) और जनरल टिकटों की बिक्री में 1,500 से ज्यादा यात्रियों का संख्या बढ़ने से स्थिति और बिगड़ गई। इसके बाद रेलवे मंत्रालय ने उच्च-स्तरीय समिति (High-Level Committee) का गठन किया, जो इस घटना की जांच करेगी। सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) और अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही, नई दिल्ली स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए 200 नए सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) भी लगाए गए हैं।
मुआवजे की घोषणा और सुरक्षा सुधार
रेलवे मंत्रालय ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा (Compensation) देने की घोषणा की है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजा मिलेगा। इसके अलावा, 26 फरवरी तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) की बिक्री बंद कर दी गई है, हालांकि टिकट स्वचालित वेंडिंग मशीनों से मिलते रहेंगे।
प्रयागराज जाने वाली विशेष ट्रेनों को अब प्लेटफॉर्म नंबर 16 (Platform No. 16) से संचालित किया जाएगा, और यात्रियों को अजमेरी गेट (Ajmeri Gate) से स्टेशन में प्रवेश करने की सलाह दी गई है।