Champions Trophy 2024: भारतीय क्रिकेट टीम की चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ियों और फैंस ने जमकर जश्न मनाया। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का डांस, जिसे करवाने में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) सफल हो गए। गंभीर, जो आमतौर पर गंभीर ही रहते हैं, उन्होंने ना चाहते हुए भी सिद्धू के कहने पर हाथ उठाकर डांस किया। इस मजेदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
𝐒𝐚𝐮𝐝𝐚 𝐤𝐡𝐚𝐫𝐚 𝐤𝐡𝐚𝐫𝐚 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐆𝐚𝐮𝐭𝐚𝐦 𝐆𝐚𝐦𝐛𝐡𝐢𝐫! 🔥
Watch his 𝐬𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 and 𝐛𝐡𝐚𝐧𝐠𝐫𝐚 as India rejoices in their #CT2025 victory! 🏆#ChampionsTrophyOnJioStar #INDvNZ #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/4jLQD4XTtv
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 9, 2025
गंभीर ने सुनाया शेर, सिद्धू ने दिया जवाब
मैच के बाद कमेंट्री टीम ने गंभीर का इंटरव्यू लिया, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू ने माहौल को हल्का-फुल्का बना दिया। बातचीत के दौरान गंभीर ने कहा, “मुझे छोड़ो, आप अपना शेर सुनाओ”। जब सिद्धू ने शेर खत्म बताया, तो गंभीर ने खुद शेर पढ़ दिया:
“फन कुचलने का हुनर सीखिए जनाब…”
इसके बाद सिद्धू ने तुरंत लाइन पूरी की, “सांपों के डर से जंगल नहीं छोड़े जाते”। इस पल ने सभी को हंसा दिया और क्रिकेट फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
गंभीर ने किया डांस, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
इसके बाद सिद्धू ने गंभीर से भांगड़ा करने की गुजारिश की। पहले तो गंभीर ने साफ इनकार कर दिया, लेकिन सिद्धू और आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के जोर देने पर अंत में गंभीर ने हाथ उठा ही दिए। इस दौरान सिद्धू खुद डांस करने लगे और माहौल पूरी तरह से मस्ती भरा हो गया।
गंभीर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस ने इसे लेकर मजेदार मीम्स भी बनाए हैं, जिसमें गंभीर के स्वभाव और उनके डांस मूव्स की तुलना की जा रही है।
गंभीर के फैंस को यह रूप पसंद आया
गौतम गंभीर को हमेशा एक गंभीर खिलाड़ी के रूप में देखा जाता है, लेकिन इस बार उनका यह मजेदार अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद इस तरह का जश्न क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था।