Gurugram Violence: नूंह में भड़की हिंसा गुरुग्राम तक पहुंच गई जिसके परिणाम बहुत भयानक रहे। एक हफते तक लगातार चली हिंसा के बाद एक बार फिर गुरुग्राम में हालात सामान्य हो रहे हैं। लेकिन इसी बीच कुछ लोगों ने एक बार फिर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। मंगलवार को लोगों के एक समूह ने CRPFचौंक के पास एक मीट की दुकान पर कथित तौर पर पथराव किया गया है।
मीडिया के अनुसार पत्थराव के दौरान मीट की दुकान की खिड़की का शीशा टूट गया है। वहीं पुलिस ने बताया कि मीट की दुकान चलाने वाले मोहम्मद जावेद को इस पत्थराव में मामूली चोटें आई हैं। हालांकि, पुलिस ने इस हमले के बारे में साफ कर दिया है कि इस हमले का हरियाणा में हुई सांप्रदायिक हिंसा से कोई लिंक नहीं है। बता दें कि हरियाणा में हाल में हुई हिंसा में 2 होम गार्ड और 1 मौलवी सहित 6 लोग मारे गए थे।
मोहम्मद जावेद ने की शिकायत
मोहम्मद जावेद ने अपनी शिकायत में कहा कि वह अपनी मीट की दुकान में काम कर रहा था तभी अचानक उसने शीशा टूटने की आवाज सुनी। इसके साथ ही पत्थर से चोट लगने के बाद जावेद जब बाहर निकला तो उसने देखा कि 10-12 लोगों का एक समूह दुकान पर पत्थराव कर रहे हैं। इसके साथ ही जावेद ने अपनी शिकायत में कहा,कि हमलावरों ने अपने चेहरे नकाब से ढक रखे थे।
मामला दर्ज जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने जावेद की शिकायत के बाद, सोमवार रात गुरुग्राम सेक्टर 5 पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ IPCकी धारा147 (दंगा), 149 (गैरकानूनी सभा),323 (चोट पहुंचाना), 427 (नुकसान पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में शुरू कर दी है। पुलिस संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश कर रही है और हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।