लुधियाना (The News Air) पंजाब के लुधियाना में जूतों के व्यापारी की बदमाशों ने तेजधार हथियारों से वार कर हत्या कर दी। उन पर सुए से कई वार किए गए। मृतक अपनी एक्टिवा पर जा रहा था। रास्तों में बदमाशों ने उसे घेरकर हमला कर दिया। बदमाश खून से लथपथ छोड़कर उसके लाखों रुपए लेकर फरार हो गए। बाद में लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक की पहचान मनजीत सिंह के रूप में हुई है। मनजीत कोचर मार्केट में जूतों के कारोबारी हैं। वह घर से पनीर ओर सब्जी लेने के लिए निकले थे। बताया गया है जिस समय मनजीत पर बदमाशों ने हमला किया उन्होंने लोगों से मदद की गुहार भी लगाई। बदमाशों के हाथ में तेजधार हथियार होने की वजह से उन्हें बचाने कोई नहीं आया।
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हत्या की घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बदमाश पहले दो एक्टिवा पर सवार होकर पहुंचे थे। उन्होंने मुंह ढका हुआ था।