फाजिल्का में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत: पति बोला- आत्महत्या की, मायके वालों ने कहा…(The News Air)

अबोहर (The News Air) पंजाब के फाजिल्का में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतकों के मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार खाटवां के मांगी राम 22 वर्षीय बेटी संध्या की शादी करीब छह माह पहले ढाणी शफि निवासी सतपाल से हुई थी। मृतका के पति सतपाल ने बताया कि तड़के करीब साढ़े तीन बजे जब वह लघुशंका के लिए उठा तो उसने देखा कि पत्नी के मुंह से झाग निकल रहा था। इस पर वह परिजनों की मदद से उसे सरकारी अस्पताल में ले गया, लेकिन यहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद इसकी सूचना संध्या के मायके वालों को दी। इधर, जांच के दौरन संध्या के पास से एक शीशी भी मिली है।

बेटी ने फोन कर बताई थी आपबीती

वहीं अस्पताल में पहुंचे मृतका के पिता मांगी राम और भाई हरमन ने बताया कि शादी के बाद से ही उसका पति लगातार उन्हें दहेज में बाइक देने की मांग कर रहा था। इसी के चलते वह उनकी बेटी से अकसर मारपीट भी करता था। बीती रात भी बेटी ने करीब 10 बजे उन्हें फोन करके बताया कि पति ने उसे बुरी तरह पीटा।

मायके वालों को पति ने फोन कर दी सूचना

जिसके बाद उनकी बात नहीं हुई और सुबह 5 बजे संध्या के पति ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि उनकी बेटी ने स्प्रे पीकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने आरोप लगाया कि संध्या के पति, सास और ससुर ने ही दहेज की खातिर उनकी बेटी की हत्या की है। इसलिए पुलिस इन सभी को काबू कर इन पर हत्या का मामला दर्ज करे।

विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही बनती कार्रवाई की जाएगी

थाना प्रभारी परमजीत ने बताया कि मृतका के परिजनों के बयानों पर बनती कार्रवाई की जाएगी और उन्हें पूरा इंसाफ दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मृतका का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Comment