Market Cap: BSE सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों का m-cap 1.17 लाख करोड़ रुपये घटा, Infosys को लगा तगड़ा झटका

Market Cap: टॉप 10 कंपनियों में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप (Market Cap) में पिछले हफ्ते 1,17,493.78 करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली है। इन 8 कंपनियों में इन्फोसिस (Infosys) को तगड़ा नुकसान हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services), HDFC बैंक और ICICI बैंक के मार्केट कैप में गिरावट आई है। पिछले हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 775.94 अंक या 1.28 फीसदी की गिरावट आई है। सिर्फ ITC और भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India – SBI) के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई है।

बाजार के रुझानों को पछाड़ते हुए ITC के शेयरों में तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 2 फीसदी उछलकर 408.24 रुपये पर बंद हुए। कंपनी का मार्केट कैप 15,907.86 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,07,373.82 करोड़ रुपये पर हो गया। वहीं SBI के मार्केट कैप में 8,746.11 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। यह 4,84,561.80 करोड़ रुपये रहा।

इन कंपनियों के मार्केट कैप में आई गिरावट

इन्फोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 66,854.05 करोड़ रुपये घटकर 5,09,215 करोड़ रुपये रह गया। इन्फोसिस का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ उम्मीद से कम रहा है। कंपनी ने 13 अप्रैल को अपना मार्च तिमाही का नतीजा घोषित किया था। वहीं HDFC का मार्केट कैप 10,880.5 करोड़ रुपये से घटकर 9,33,937.35 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले हफ्ते बैंक के शेयरों में करीब 1.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इसी तरह ICICI बैंक का मार्केट कैप 10,462.77 करोड़ रुपये घटकर 6,17,477.46 करोड़ रुपये रह गया। ICICI बैंक के शेयर शुक्रवार को 1.13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और यह 884.20 रुपये पर बंद हुए।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services – TCS) का m-cap 10,318.52 करोड़ रुपये घटकर 11,56,863.98 करोड़ रुपये पर आ गया। पूरे हफ्ते इसके शेयरों में गिरावट बनी रही। हालांकि आखिरी में कुछ बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। HDFC का m-cap 5,172.27 करोड़ रुपये घटकर 5,06,264.24 करोड़ रुपये पर रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited – HUL) का m-cap 5,172.27 करोड़ रुपये घटकर 5,06,264.24 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का m-cap 4,566.52 करोड़ रुपये घटकर 15,89,169.49 करोड़ रुपये हो गया। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मार्केट कैप 780.62 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,26,635.46 करोड़ रुपये पर रह गया।

ये रहीं टॉप 10 कंपनियां

पिछले हफ्ते टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। इसके बाद TCS, HDFC बैंक, ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited), इंफोसिस (Infosys), ITC, HDFC, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

Leave a Comment