लुधियाना (The News Air) पंजाब के जिला लुधियाना में आज पुलिस ने A कैटागिरी वाले गैगस्टरों के घर दबिश दी। ये सभी गैंगस्टर विभिन्न गिरोहों के साथ जुड़े है। आज पुलिस की करीब 4 से 5 टीमों ने शहर का चप्पा-चप्पा खंगाला। पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने माडल टाऊन एक्सटेंशन, सलेम टाबरी, जोधेवाल बस्ती, चौकी आत्म नगर नजदीक भगवान चौक, धूरी लाइन, ढोलेवाल,चंडीगढ़ रोड़ आदि इलाकों में रेड की। ADCP वरिंदर बराड़ मुताबिक कुल 85 जगहों पर आज महानगर में रेड चल रही है।
वहीं पुलिस ने लारेंस गैंग के गैंगस्टर दीपक टीनू के साथी हरजिंदर सिंह उर्फ गोरा के घर शिमलापुरी में दबिश दी। रजिंदर सिंह उर्फ गोरा पर आरोप है कि उसने गैंगस्टर टीनू को भगाने में मदद की थी।
CIA-2 की टीम ने शिमलापुरी इलाके में रजिंदर सिंह गोरा के घर दबिश दी। गोरा पुलिस के आने से पहले ही फरार हो चुका था। बताया जा रहा है कि दीपक टीनू का लुधियाना में रंगदारी का काफी काम चलता रहा है। गोरा व एक अन्य गांव माणकवाल का युवक उसका ये कारोबार यहां संभालते रहे है।
बताया जा रहा है कि दुगरी के कई इलाकों में पुलिस ने दबिश दी। इस इलाके में ही टीनू के कई साथी है। टीनू की फरारी के समय इन्हीं दोनों बदमाशों ने उसका साथ दिया जो आज तक पकड़े नहीं गए। ये वहीं दो बदमाश थे जिन्होंने टीनू की महिला दोस्त को मानसा तक पहुंचाया था।
उच्चाधिकारी रेड करने पहुंचे।
सुबह 8 बजे से चल रही छापामारी
बताया जा रहा है कि सुबह 8 बजे से छापामारी चल रही है। सलेम टाबरी में गैंगस्टर इंद्रजीत के घर भी पुलिस ने रेड की। ये गैंगस्टर इंद्रजीत वहीं शख्स है जिसकी सब्जी मंडी में अकाली सरकार के समय अच्छी पकड़ रही। महानगर की सब्जी मंडी में भी अवैध उगाही का काला कारोबार होता रहा है। पुलिस मुताबिक आए दिन गैंगस्टरों के साथियों के घरों पर दबिश जारी रहेगी तांकि समय रहते इन्हें दबोचा जा सके।