PM Modi Parliament Speech – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस का मॉडल ‘Family First’ पर टिका है, उनकी नीति और रणनीति इसी के इर्द-गिर्द घूमती है।”
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राजनीति का ऐसा मॉडल तैयार किया, जिसमें झूठ, फरेब, भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण का घालमेल था। उन्होंने यह भी कहा कि “बाबा साहब भीमराव अंबेडकर (B. R. Ambedkar) की विचारधारा से कांग्रेस को हमेशा चिढ़ रही है।”
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर PM Modi का बयान
पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) का अभिभाषण प्रेरणादायक और प्रभावी था। उन्होंने भारत की उपलब्धियों, दुनिया की भारत से अपेक्षाओं, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प और सामान्य नागरिकों के आत्मविश्वास पर विस्तार से चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के पास जो समय है, उसे देश की प्रगति के लिए पूरी तरह इस्तेमाल किया जाना चाहिए। “हमारी सरकार ने ‘Saturation Approach’ अपनाया है, जिससे हर योजना का 100% लाभ उसके हकदार तक पहुंचे।”
Congress का मॉडल – ‘Family First’
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि “कांग्रेस की राजनीति हमेशा ‘परिवार पहले’ (Family First) की नीति पर आधारित रही है।”
कांग्रेस ने हमेशा परिवारवाद को प्राथमिकता दी। उनके सभी फैसले एक ही परिवार के हित में होते रहे। देशहित से ज्यादा एक परिवार का हित उनके लिए जरूरी रहा।
उन्होंने कहा कि ओबीसी (OBC) समाज की वर्षों पुरानी मांग को कांग्रेस ने नज़रअंदाज किया, लेकिन उनकी सरकार ने ओबीसी आयोग (OBC Commission) को संवैधानिक दर्जा देकर इस वर्ग को न्याय दिलाया। “हम सिर्फ उनकी मांग पूरी करने के लिए नहीं, बल्कि उनके मान-सम्मान को सुनिश्चित करने के लिए भी काम कर रहे हैं।”
आरक्षण पर सिर्फ तनाव पैदा किया गया – PM Modi
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “कांग्रेस ने हमेशा आरक्षण के मुद्दे पर समाज में तनाव पैदा करने का काम किया है।”
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पहली बार ऐसा मॉडल दिया, जिसमें – सामान्य वर्ग (General Category) के गरीबों को बिना किसी विवाद के 10% आरक्षण मिला। SC, ST, और OBC के आरक्षण को बिना छेड़छाड़ के लागू रखा।
पीएम मोदी ने कहा कि “आरक्षण पर सियासत नहीं होनी चाहिए, हमने बिना किसी का हक छीने गरीबों को 10% कोटा दिया।”
Congress ने तुष्टिकरण किया, हमने ‘संतुष्टिकरण’ पर ध्यान दिया – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने SC/ST (अनुसूचित जाति और जनजाति) के अधिकारों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए।
SC/ST एक्ट को और मजबूत किया गया। दलित और आदिवासी समाज के सम्मान की रक्षा के लिए नई योजनाएं लागू की गईं। “2014 के बाद देश ने एक नया मॉडल देखा – तुष्टिकरण (Appeasement) नहीं, बल्कि संतुष्टिकरण (Satisfaction) पर ध्यान दिया गया।”
उन्होंने कहा कि “जनता अब समझ चुकी है कि कांग्रेस ने हमेशा अपने राजनीतिक फायदे के लिए समाज में विभाजन किया, जबकि हमारी सरकार ‘Nation First’ की नीति पर काम कर रही है।”
PM Modi vs Congress – संसद में जोरदार बहस
पीएम मोदी के हमले पर कांग्रेस नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया आई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया कि BJP सिर्फ विपक्ष को कमजोर करने में लगी है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने कहा कि मोदी सरकार असल मुद्दों से ध्यान भटका रही है।
हालांकि, पीएम मोदी ने अपनी स्पीच में कहा कि “देश की जनता कांग्रेस के इन फर्जी नारों को अब अच्छी तरह समझ चुकी है और विकास के मॉडल को स्वीकार कर चुकी है।”
👉 PM Modi ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला।
👉 बाबा साहब अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की मानसिकता पर उठाए सवाल।
👉 ‘Family First’ को लेकर कांग्रेस के राजनीतिक मॉडल की आलोचना।
👉 आरक्षण और तुष्टिकरण पर कांग्रेस को घेरा।
👉 2024 चुनाव से पहले संसद में गरमाई सियासत।