KRK REVIEW ON OMG 2: अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी-2आज फाइनली रिलीज हो गई है। फैंस ने फिल्म को देखने के बाद अपना रिव्यू सोशल मीडीया पर देते हुए कहा कि मोस्ट वेटेड फिल्म। फैंस को फिल्म में यामी गौतम, पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार का ऐक्टिंग बेहद पसंद आ रहा है। साथ ही फिल्म के सब्जेक्ट की सराहना भी कर रहे है। इसी बीच केआरके ने भी ट्विट करते हुए फिल्म को लेकर पेरेंट्स से अपील कर डाली।
तो आइए जानते हैं, क्या बोले केआरके?
केआरके ने पेरेंट्स से अपील कर बोला
केआरके ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा, अभी-अभी मैंने अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2को देखा है। ये फिल्म शानदार है। अक्षय का लुक और ऐक्टिंग टॉप क्लास की है। बाकी सभी कलाकारों ने भी अपना किरदार बखूबी निभाया है। सभी माता-पिता को अपने बच्चों के साथ इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए। मैं इस बेहतरीन फिल्म को तीन स्टार देता हूं।
पहले दिन फिल्म की कमाई इतनी हुई
खबरों के अनुसार, फिल्म पहले दिन लगभग 12 करोड़ तर की कमाई कर लेगी। ट्रेड एनालिस्ट का तो ये भी मानना है कि, पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से वीकेन्ड पर फिल्म की कलेक्शन में अच्छा-खासा कमाई हो सकता है।