बाजार में लगातार दूसरे दिन कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 19 हजार 500 के नीचे फिसला। फार्मा और FMCG शेयरों में बिकवाली का दबाव ज्यादा देखने को मिला। मिडकैप ने भी सारी बढ़त गंवाई। संसद में प्रधानमंत्री की तारीफ के बाद सरकारी कंपनियों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। PSU बैंक इंडेक्स 2 परसेंट उछल गया है। IOB, सेंट्र्ल बैंक, महाराष्ट्र बैंक, यूको में 5 से 10 परसेंट तक की तेजी नजर आई। LIC में भी 3 परसेंट तक उछाल। इस बीच आज Axis Securities के राजेश पालवीय ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज
आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 19500, 19600 और 19700 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 19500, 19400 और 19300 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 44400, 44500 और 44600 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 44400, 44300 और 44200 के स्तर पर नजर आये।
Axis Securities के राजेश पालवीय के शानदार एफएंडओ कॉल्स
BHEL Future : खरीदें – 102 रुपये, टारगेट -110 रुपये, स्टॉपलॉस – 99.5 रुपये
JSPL Future : खरीदें – 685 रुपये, टारगेट – 715 रुपये, स्टॉपलॉस – 675 रुपये
Bharat Forge Future : खरीदें – 971 रुपये, टारगेट -1005 रुपये, स्टॉपलॉस – 955 रुपये
आज का सस्ता ऑप्शनः India Cements
आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने कहा कि उन्होंने India Cements पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि India Cements की अगस्त की एक्सपायरी वाली 250 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। राजेश पालवीय ने कहा कि इसमें 11.25 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 18/20 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 7.5 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
(डिस्क्लेमरः The News Air पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)