India’s Got Latent : रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ गुवाहाटी पुलिस (Guwahati Police) ने एक नोटिस जारी किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुवाहाटी पुलिस की टीम इस मामले में अन्य आरोपियों के खिलाफ भी नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। मुंबई पुलिस से मदद लेकर मामले की गहराई से जांच की जाएगी। पुलिस जल्द ही समय रैना (Samay Raina) के स्टूडियो का दौरा करने वाली है, जहां विवादित वीडियो शूट किया गया था।
समय रैना ने वीडियो किए डिलीट
विवाद के तूल पकड़ने के बाद समय रैना (Samay Raina) ने अपनी सफाई पेश करते हुए अपने यूट्यूब चैनल से शो के सभी वीडियो डिलीट कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि उनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना था, लेकिन अब यह मामला उनके नियंत्रण से बाहर हो गया है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने रणवीर को किया तलब
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW – National Commission for Women) ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रणवीर इलाहाबादिया और अन्य आरोपियों को 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है। एनसीडब्ल्यू ने कहा कि शो में की गई अश्लील टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक है और इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR
इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और शो के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही, असम पुलिस (Assam Police) ने भी रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यूट्यूब से विवादित वीडियो हटाने की मांग
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC – National Human Rights Commission) के सदस्य प्रियांक कानूनगो (Priyank Kanoongo) ने यूट्यूब की पब्लिक पॉलिसी हेड मीरा चट (Meera Chat) को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि इस शो से संबंधित सभी विवादित वीडियो हटाए जाएं।
यूपी महिला आयोग ने केंद्र सरकार से की कार्रवाई की मांग
उत्तर प्रदेश महिला आयोग (UP Women Commission) की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने केंद्र सरकार से मांग की है कि रणवीर इलाहाबादिया और अन्य यूट्यूबर्स पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां केवल फॉलोअर्स और प्रसिद्धि पाने के लिए की जाती हैं, जो एक चिंताजनक प्रवृत्ति बन गई है।
शो के निर्माताओं पर भी गिरी गाज
राष्ट्रीय महिला आयोग ने शो के निर्माता तुषार पुजारी (Tushar Pujari) और सौरभ बोथरा (Saurabh Bothra) को भी नोटिस जारी किया है। आयोग ने कंटेंट क्रिएटर्स द्वारा की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है।
IT संसदीय समिति भी हुई सक्रिय
रणवीर इलाहाबादिया की विवादित टिप्पणी पर अब आईटी मामलों की संसदीय समिति (Parliamentary Committee on IT) ने भी संज्ञान लिया है। समिति जल्द ही आईटी सचिव (IT Secretary) को बुलाकर इस तरह के कंटेंट पर एक्शन लेने को लेकर चर्चा करेगी। इसके अलावा, सूचना प्रसारण सचिव (Information and Broadcasting Secretary) को भी रणवीर इलाहाबादिया के विवादित वीडियो पर रिपोर्ट देने के लिए बुलाया जा सकता है।
रणवीर इलाहाबादिया का यह विवाद अब तूल पकड़ चुका है और इस पर पुलिस, महिला आयोग और अन्य संस्थाएं सक्रिय हो गई हैं। आने वाले दिनों में इस मामले में और कड़े कदम उठाए जा सकते हैं।