नई दिल्ली. जहां आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 77वें स्वतंत्रता दिवस (77th Independance Day) के मौके पर सुबह लाल किले पहुंचे, वहीं उन्होंने यहां लगातार 10वीं बार इस ऐतिहासिक प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। वहीं आज लाल किले से भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के उज्जवल भविष्य और विश्वभर में उसके बढ़ते असर के बारे में बताया।
इस दौरान आज हमारे प्रधानमंत्री ने कहा कि, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जैसे दुनिया में एक नए वर्ल्ड ऑर्डर ने आकार लिया, वैसे ही कोरोना काल के बाद भी दुनिया में एक नया वर्ल्ड ऑर्डर बना है। आज PM मोदी ने बताया कि इस नए वर्ल्ड ऑर्डर और नई जियो पॉलिटिकल इक्वेशन में भारत का अहम किरदार है।
इधर आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को अपना बधाई संदेश भेजा है। इसके साथ ही रूस सरकार ने कहा कि, “आपके देश ने आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी, सामाजिक और अन्य क्षेत्रों में सार्वभौमिक रूप से स्वीकृत सफलता हासिल की है। भारत को विश्व स्तर पर अच्छा सम्मान प्राप्त है और वह इस महत्वपूर्ण भार को बड़ी ही गरिमा से संभाल रहा है और अंतर्राष्ट्रीय मामलों में महत्वपूर्ण रचनात्मक भूमिका निभा रहा है।”
#IndependenceDay | Russian President Vladimir Putin sends a congratulatory message to President Droupadi Murmu and Prime Minister Narendra Modi, "Your country has achieved universally acknowledged success in economic, scientific and technical, social and other fields. India… pic.twitter.com/q769UfzisC
— ANI (@ANI) August 15, 2023
गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को विश्वास जताया कि वह अगले साल लाल किले की प्राचीर से एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित करेंगे और जनता से किए गए वादों की प्रगति उनके समक्ष प्रस्तुत करेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले स्वतंत्रता दिवस के अपने अंतिम संबोधन में PM मोदी ने कहा कहा कि, “अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपको देश की उपलब्धियां, आपके सामर्थ्य, आपके संकल्प, उसमें हुई प्रगति, उसकी सफलता और गौरवगान।।। पूरे आत्मविश्वास के साथ आपके सामने प्रस्तुत करूंगा।”