अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक पिता ने अपनी ही बेटी को बेरहमी से हत्या कर दिया। पहले धारदार हथियार से बेटी पर वार किया फिर मोटर साइकिल से घसीट कर मार डाला। मामले का वीडियो भी वारयल हो रहा है।
हैवानियत की हद ही पार कर दी …#पंजाब के #अमृतसर के मुच्छल गांव में ऑनर killing में एक पिता ने अपनी बेटी को उसे अपनी मोटरसाइकिल से बांध कर घसीटते हुए मार डाला ..@SwatiJaiHind @yogitabhayana
बेटी के आचरण पर शक होने पर पिता ने दिखाई दरिंदगी
बेटी को मौत के घाट मोटोसाइक के पीछे… pic.twitter.com/Tl1lHuSszH
— Sumit Chaudhary (@SumitDefence) August 10, 2023
मोटरसाइकिल के पीछे बांध कर पूरे गांव में बेटी को घूमाया
मामला अमृतसर के मुच्छल गांव का बताया जा रहा है। जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि बेटी के आचरण पर शक होने पर पिता ने ये खौफनाक कदम लिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाप ने पहले बेटी पर धारदार हथियार से वार किया। इसके बाद उसे अपने बाइक से बांध कर मार डाला। लड़की के पिता ने बाइक से बांध कर पहले पूरे गांव में घुमाया फिर रेलवे लाइन पर फेंक दिया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस घटना का एक 24 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वीडियो के 15 वे सेकेंड में एक सख्स अपने बाइक से किसी लड़की को बांध रखा है,जिसे वह बाइक से तेज स्पीड में घसीटते हुए ले जाते दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार सख्स उस लड़की का बाप है, जिसे वह मोटर साइकिल से पीछे बांध कर बेरहमी से घसीटते हुए मार डाला।
Shocking Incident of Honor Killing in Amritsar’s Muchhal Village, where a girl left home one day ago without informing her parents. The next day, her father saw her returning with a guy. He tied her to his motorcycle and took her to the railway lines, where her dead body was… pic.twitter.com/jv5yZEWlLB
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) August 10, 2023
दो दिन से लापता थी बेटी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 साल की बेटी दो दिन से घर से लापता थी। दो दिन बाद जब वह घर लौटी तो उसके पिता ने बेटी से न बात की और न ही कुछ पूछा। गुस्साए पिता ने बाल पकड़ घसीटते हुए बेटी को घर से बाहर ले गया। उसे अपने मोटरसाइकिल में पीछे बांध कर पूरे गांव में घुमाया। लड़की का शव रेलवे लाइन पर मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।