Multibagger Stocks: कमजोर नतीजे के चलते सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी बिड़ला कॉरपोरेशन (Birla Corporation) के शेयर आज 5 फीसदी टूट गए। वहीं लॉन्ग टर्म में इसने एक लाख रुपये के निवेश को एक करोड़ रुपये की पूंजी बना दिया है। इस समय शेयरों के चाल की बात करें तो इस महीने अब तक यह 6.6 फीसदी फिसल चुका है। हालांकि ब्रोकरेज फर्मों के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह करीब 28 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। इसके अलावा मार्केट एक्सपर्ट डॉ रवि सिंह का भी मानना है कि आरबीआई ने रेपो रेट को स्थिर रखना का जो फैसला लिया है, उससे सीमेंट सेक्टर को सपोर्ट मिलेगा। इसके शेयर आज बीएसई पर 4.59 फीसदी की गिरावट के साथ 1142.20 रुपये (Birla Corporation Share Price) पर बंद हुए हैं।
11 रुपये के शेयर ने बनाया करोड़पति
बिड़ला कॉरपोरेशन के शेयर 24 सितंबर 2001 को महज 10.95 रुपये पर थे। अब यह 1142.20 रुपये पर है यानी कि 22 साल में निवेशकों का पैसा 10331 फीसदी बढ़ गया और एक लाख का निवेश एक करोड़ रुपये का हो गया। कम टाइम फ्रेम में शेयरों के चाल की बात करें तो 27 फरवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 843.05 रुपये पर थे। इसके बाद चार महीने में ही यह 50 फीसदी से अधिक उछलकर 30 जून 2023 को एक साल के हाई 1266 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से अब तक यह करीब 10 फीसदी फिसल चुका है।
Birla Corporation की थमेगी गिरावट?
हाई डेप्रिशिएशन और ब्याज की अधिक लागत के चलते बिड़ला कॉरपोरेशन का जून तिमाही में कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3.6 फीसदी गिरकर 59.71 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि सेल्स में सुधार और बिजली-तेल पर लागत में कटौती के चलते कैश प्रॉफिट 6.5 फीसदी बढ़कर 217 कोरड़ रुपये पर पहुंच गया। जून तिमाही में सालाना आधार पर इसका सेल्स वॉल्यूम 12 फीसदी बढ़ गया। कंपनी के कारोबार की बात करें तो उत्तर और मध्य भारत के इलाकों में इसका कारोबार विस्तृत रूप से फैला हुआ है जिसके चलते ब्रोकरेज का इस पर भरोसा बना हुआ है।
इसके अलावा मार्जिन में रिकवरी, तेल की गिरती कीमतें और लागत कम करने की कोशिशों के चलते ब्रोकरेज ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। इन सब वजहों से ब्रोकरेज ने इसमें निवेश के लिए 1310 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। वहीं एक और ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसमें निवेश के लिए 1460 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।
डिस्क्लेमर: The News Air पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।