Punjab Assembly Session – पंजाब विधानसभा (Punjab Vidhan Sabha) के पिछले साल 4 मार्च से शुरू हुए सत्र का आधिकारिक समापन कर दिया गया है। पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया (Governor Gulab Chand Kataria) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही अब पंजाब सरकार (Punjab Government) ने आगामी बजट सत्र (Budget Session) की तैयारियां शुरू कर दी हैं और जल्द ही इसकी तारीख का ऐलान किया जाएगा।
पंजाब विधानसभा में कैसे चला सत्र?
पंजाब सरकार ने बीते महीने 24 और 25 फरवरी को एक विशेष सत्र (Special Session) बुलाया था, जिसे बाद में अनिश्चितकाल के लिए स्थगित (Adjourned Indefinitely) कर दिया गया था। अब गवर्नर के आदेशों के बाद सरकार को बजट सत्र बुलाने की अनुमति मिल गई है।
बजट सत्र कब और कैसे होगा?
पंजाब विधानसभा का पिछला बजट सत्र (Budget Session) 1 मार्च 2024 से 15 मार्च 2024 तक चला था, जिसमें 5 मार्च 2024 को बजट पेश किया गया था। वहीं, मानसून सत्र 2 सितंबर 2024 से 4 सितंबर 2024 तक चला था। अब नए बजट सत्र को लेकर चर्चाएं तेज हैं, और माना जा रहा है कि इसे मार्च में ही बुलाया जा सकता है।
सत्र के दौरान लिए गए अहम फैसले
- फायर सेफ्टी NOC की वैधता – इसे 1 वर्ष से बढ़ाकर 3 वर्ष कर दिया गया।
- पंजाब की पहली खेल नीति – इस नई नीति को सत्र के दौरान मंजूरी दी गई।
- मानसून और बजट सत्र पूरे हुए, लेकिन विंटर सेशन नहीं हुआ।
पंजाब सरकार की आगे की योजना
अब गवर्नर की अनुमति के बाद पंजाब सरकार नए बजट सत्र को लेकर रणनीति तैयार कर रही है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) की अगुवाई में कैबिनेट बैठक के बाद इसकी तारीख घोषित की जाएगी।