मुंबई: अगस्त का महीना बॉलीवुड के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि इस महीने कई बड़े सितारों की बिग बजट फिल्में रिलीज होने वाली है। इसमें सनी देओल की ‘गदर 2’, अक्षय कुमार की ‘OMG 2’, आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ जैसी फिल्में शामिल हैं। अब इस लिस्ट में अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘घूमर’ का नाम भी शामिल हो गया है। आर बाल्की के निर्देशन में बनी ये फिल्म 18 अगस्त को रिलीज की जाएगी।
बता दें कि फिल्म इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 (आईएफएफएम) में प्रीमियर के लिए तैयार है। ‘घूमर’ 12 अगस्त को होयट्स, डॉकलैंड्स में प्रदर्शित की जाएगी। ‘घूमर’ एक पैराप्लेजिक खिलाड़ी की प्रेरणादायक कहानी पेश करती है। फिल्म में जिसका किरदार सैयामी खेर ने निभाया है।
वहीं, अभिषेक इस फिल्म में एक कोच के रूप में नजर आने वाले हैं। उनके अलावा, शबाना आजमी और अंगद बेदी भी मुख्य किरदार में हैं। बता दें कि अभिषेक बच्चन और आर बल्कि इससे पहले फिल्म ‘पा’ भी एक साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे।