होशियारपुर (The News Air) पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बहुत से राज्यों तथा केंद्र में जनता के द्वारा ठुकरा दिया है। अब भी देश की उन्नति में सकारात्मक योगदान देने की बजाए वह नकारात्मक रवैया अपनाए हुए है। मणिपुर हिंसा पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जिस प्रकार गृहमंत्री अमित शाह व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस के काले कारनामों की पोल खोली गई है, उससे कांग्रेस को अविश्वास प्रस्ताव लाना घाटे का सौदा ही पड़ेगा।
राहुल गांधी द्वारा भारत माता की हत्या की बात करना तथा विपक्षी सदस्यों द्वारा तालियां बजाकर उनका स्वागत करने से भारत माता के प्रति कांग्रेस की मानसिकता खुलेआम प्रकट होती है। कांग्रेस ने कभी भी देशद्रोही स्वरों को कुचलने का काम नहीं किया तथा न ही पाकिस्तान तथा चीन को सबक सीखाया। केवल नरेंद्र मोदी पर ही विश्वास व्यक्त करते हुए भारत की जनता ने उन्हें दोबारा मौका दिया तथा उसके परिणाम स्वरुप अब भारत दुनिया में सभी फ्रंटों पर बड़ी ताकत है।
सूद ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाने से कांग्रेस को कुछ हासिल नहीं हुआ। इससे सत्ता पक्ष के नेताओं ने कांग्रेस की पोल खोली है और उससे कांग्रेस की फजीहत ही हुई है।