Suryakumar Yadav Rohit Sharma WC 2023: सूर्यकुमार यादव वनडे फॉर्मेट में अभी तक फ्लॉप साबित हुए हैं. वे टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं कर सके हैं. हालांकि इसके बावजूद कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि सूर्या को विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी सूर्या का समर्थन किया है. रोहित का कहना है कि सूर्या अच्छा परफॉर्म करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
रोहित का मानना है कि सूर्या की क्षमता पर किसी भी तरह का संदेह नहीं होना चाहिए. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक रोहित ने कहा, ”उनकी टी20 की क्षमता पर किसी तरह का सवाल नहीं उठता है. लेकिन वनडे में अलग तरह की चुनौती होती है. वे वाकई वनडे फॉर्मेट के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और कई क्रिकेटर्स से इसको लेकर बात करते रहते हैं. टीम मैनेजमेंट भी उनका सपोर्ट कर रहा है.”
कप्तान रोहित ने कहा, ”उन्हें बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह से आजादी मिलती है तो अपने तरीके से अच्छा खेलते हैं. आप उन्हें 100 गेंदों का सामना करके 50 रन बनाने के लिए नहीं कह सकते हैं. ऐसे खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देने की जरूरत होती है, जिससे वे खुद को आगे बढ़ा सकें.”
बता दें कि विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर से आगाज होगा. इसका पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है, जो कि 8 अक्टूबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता में आयोजित होगा. फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद में आयोजित होगा. टीम इंडिया इससे पहले एशिया कप 2023 में खेलेगी. भारत ने अभी तक इसके लिए टीम घोषित नहीं की है.